नई दिल्ली. यूआईडीएआई आधार कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त हैं. इसके लिए किसी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा. कोई भी भारतीय नागरिक किसी आधिकारिक आधार कार्ड केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकता है. इसके लिए व्यक्ति के पास एक पहचान पत्र और आवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. आधार कार्ड पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए केवल रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म डाउनलोड या भर सकते हैं.
आधार कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई
– यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
– या फिर यहां क्लिक कर के uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
– फॉर्म में पूछी गई अपनी अहम और सही जानकारी भरें.
– अपने इलाके पास स्थित आधार केंद्र पर जाएं. टाइर 1 शहरों में रहने वाले लोग यहां uidai.gov.in/images/Tier1_Cities_PECs.pdf क्लिक करके अपना आधार केंद्र ढूंढें और अन्य शहरों के लोग यहां https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx क्लिक करके आधार केंद्र ढूंढें.
– आधार केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और साथ में पहचान पत्र और आवास प्रमाण पत्र भी दें.
– एक बार सभी दस्तावेज जमा हो जाते हैं तो अपना बायोमेट्रिक्स डाटा रिकॉर्ड करवाएं.
– अपने फिंगरप्रिंट (उंगलियों के निशान) और आंखों का स्कैन बायोमेट्रिक्स के जरिए दर्ज करवाएं.
– बायोमेट्रिक्स के बाद केंद्र पर ही अपनी एक फोटो खिचवाएं.
– उपर दी गई सारी जानकारी देने के बाद केंद्र से एक पर्ची मिलेगी जिसमें 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर आवेदक को दिया जाएगा.
– इस 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड आने तक उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
– एक बार आधार कार्ड तैयार हो जाएगा तो आवेदक इस 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर के जरिए अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर को कैसे आनलाइन करें अपडेट ?
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
View Comments
Subodh kumar @ com
Chandbabucb6291141@gmail.com
नया आधार कार्ड बनवाना है
Jo number add kiya tha adhar card me us number malum nhi h or new number add.karna h so plz