UIDAI Aadhaar card Updates: आधार कार्ड कई जगह पर इस्तेमाल करना पड़ता है. सरकारी योजनाओं को पाने के लिए इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. ये पता करना अहम है कहीं आपके आधार कार्ज को गलत तरीके से इस्तेमाल तो नहीं किया गया. इसके लिए आधार यूसेज हिस्ट्री की जांच करें. जानें कैसे पता कर सकते हैं आधार का गलत इस्तेमाल हुआ या कितनी बार इस्तेमाल हुआ.
नई दिल्ली. आधार एक 12 अंकों का नंबर होता है जो भारतीय नागरिकों को यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है. इस आधार नंबर में धारकों की निजी और बायोमेट्रिक्स की सारी जानकारी होती है. ये कई तरह की सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कई मामलों में आयकर विभाग से स्थायी खाता संख्या, पैन नंबर पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाने का सामान पाने के लिए भी आधार होना अनिवार्य है.
हालांकि कई सालों से आधार की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के कारण नागरिकों के मन में भी अपने डाटा के इस्तेमाल को लेकर चिंता हो रही होगी. लेकिन धारकों को इसके लिए यूआईडीएआई की तरफ से एक सुविधा प्रदान की जाती है जिसके तहत कोई भी आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की पूरी जानकारी कभी भी जांच सकता है. यूसेज हिस्ट्री के जरिए कोई भी धारक आसानी से पता लगा सकता है कि उसका आधार कार्ज कब और कितनी बार इस्तेमाल किया गया.
कैसे जांचे कहां हुआ आधार का इस्तेमाल
– यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
– माई आधार के ड्राप डाउन बॉक्स में आधार सर्विस सेक्शन में आधार ऑथेन्टिकेशन हिस्ट्री विकल्प पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा. पेज पर 12 अंकों का आधार नंबर और दिया गया कैप्चा कोड डालें.
– सेंड ओटीपी (ओटीपी भेजें) पर क्लिक करें.
– स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
– आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए एक ओटीपी मिलेगा.
– स्क्रीन पर खुले नए पेज में ऑथेन्टिकेशन टाइप ऑल (सभी) पर होगा. इसके ड्रॉप डाउन में अलग-अलग तरीके दिए होंगे जैसे डेमोग्राफिक (निजी जानकारी), बायोमेट्रिक या ओटीपी. इनमें से एक चुनें.
– जितने दिन की हिस्ट्री देखनी है उसकी शुरूआती तारीख से आखिरी तारीख तक नीचे के बॉक्स में डालें. ध्यान रहे की पिछले छह महीनों में की गई ऑथेन्टिकेशन ही डेटाबेस में उपलब्ध है.
– तीसरे विकल्प में नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स डालें. इसका मतलब है जितने रिकॉर्ड्स देखने हैं उतना अंक इस बॉक्स में डालें. इसमें केवल 50 अंकों तक भर सकते हैं.
– ओटीपी के ऑप्शन में फोन पर आया ओटीपी डालकर सब्मिट करें.
– एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आधार इस्तेमाल किए जाने की पूरी जानकारी होगी. इसमें दिखेगा की कहां-कहां आधार कार्ड को इस्तेमाल किया गया है.
लिस्ट में दिखेगा की सफल और असफल तरीके से आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है. इस लिस्ट को पासवर्ड से सुरक्षित पीडीएफ फाइल के रूप में भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड के तौर पर धारक के पहले नाम के शुरुआती चार अक्षर और उसके जन्म का साल डालना होगा. आधार के इस्तेमाल में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर धारक को यूआईडीएआई से संपर्क करना होगा. गड़बड़ी पाए जाने पर धारक 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
UIDAI Aadhaar card Updates: आधार कार्ड आवेदन या अपडेट करने के लिए चाहिए कौन से दस्तावेज