UIDAI Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड आज के दौर में एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसकी जरूरत बड़े से बड़े और छोटे से छोटे कामों में पड़ती है. आज बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक आईडी के तौर पर आधार कार्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आप घर या अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड में नया एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.
आधार कार्ड में पता बदलवाने या मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको घंटों लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप ऑनलाइन सर्विस की मदद से घर बैठे ही मिनटों में यह काम कर सकते हैं. इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट Aadhar card Update Online पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. इसमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और वोटर आईडी का उपयोग कर सकते हैं. इन सभी डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्टेड करने के बाद स्कैन कॉपी आपको यहां अपलोड करनी होगी. ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करने से पहले यह काम कर लें. ताकि आपका समय बर्बाद न हो.
आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए अपनाए ये तरीकें
आधार कार्ड में एट्रेस बदलने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर दिए गए Aadhar card Update Online लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एड्रेस अपडेट के लिए आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी. उसमें अपना आधार नंबर डालकर लॉग इन करें.
आधार नंबर डालने के बाद मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालने पर पोर्टल ओपन होगा. पोर्टल लॉगिन करने के बाद एड्रेस विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आधार अपडेट का फॉर्म ओपन होगा. इसमें मांगी गई जानकारियों को भरें.
फॉर्म में सभी जानकारियों भरने के बाद एक बार ठीक से चेक कर लें कि कहीं इसमें कोई गलती तो नहीं है और इसके बाद Submit Update Request बटन पर क्लिक करते ही आपको प्रोसेस पूरा जाएगा.
इस प्रक्रिया के आपसे एड्रेस अपडेट करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जाएंगे. डॉक्यूमेंट अपलोड के ऑप्शन पर स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
सभी स्टेप्स पूरे होने के बाद बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर का ऑप्शन सिलेक्ट करं और वहां यस बटन पर क्लिक करने के बाद फाइनल सबमिट कर दें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर आया. अपने पास कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट निकालकर रख लें.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऐसे करें अपडेट
एड्रेस की ही तरह आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपडेट नहीं किया जा सकता. सिक्योरिटी के लिहाज से इस सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है. बता दें कि इसके लिए भी आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. बल्कि यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आपको फॉर्म में भरना होगा और इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा.
WhastsApp New Feature: WhatsApp लाया नया फीचर, इसकी मदद से अकाउंट को बना सकेंगे डबल सिक्योर
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…