Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • UIDAI Aadhaar Card Updates: घर बैठे फ्री में स्मार्टफोन के जरिए खुद बनाएं ई आधार कार्ड, जानें प्रक्रिया

UIDAI Aadhaar Card Updates: घर बैठे फ्री में स्मार्टफोन के जरिए खुद बनाएं ई आधार कार्ड, जानें प्रक्रिया

UIDAI Aadhaar Card Updates: सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. जिन धारकों के पास आधार कार्ड है वो ही सरकारी योजनाओं और कई अन्य काम कर पाएंगे जिनमें आईटीआर फाइल करना शामिल है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वो आधार केंद्र पर जाकर आधार बनवा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अब घर बैठे फ्री में स्मार्टफोन के जरिए भी खुद अपना ई आधार कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है.

Advertisement
UIDAI Aadhaar Card Updates
  • July 26, 2019 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसे सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए और वैध फोटो पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वो आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आधार कार्ड प्रोवाइडर यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने की सुविधा यूआईडीएआई द्वारा दी गई है. आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मुफ्त है.

हालांकि आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन केवल अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक निर्धारित तारीख और समय दिया जाएगा. इस तारीख और समय पर आधार केंद्र जाकर अपनी बायोमेट्रिक्स पहचान और दस्तावेज देने होंगे. लेकिन इसके बाद सुविधा दी जा रही है कि आधार नंबर या ई आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर लिया जाए. ये ई-आधार ऑनलाइन वर्चुअल आईडी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. ई आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया नीचे दी गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=DO0nIh9LJmA

ई-आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • ई-आधार बनाने के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए विकल्प में से eaadhaar.uidai.gov.in के लिंक पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर पर क्लिक करके आधार नंबर भरें.
  • कैप्चा कोड भरकर ओटीपी मंगवाने के लिए क्लिक करें.
  • आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में ओटीपी डालें और डाउनलोड आधार पर क्लिक करें.
  • ई आधार की पीडीएफ डाउनलोड करें. पीडीएफ खोलने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें. पासवर्ड बड़े अक्षरों में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्म का साल होता है.
  • बता दें कि आधार कार्ड के मुकाबले ई आधार कार्ड ज्यादा सुरक्षित होता है क्योंकि ई आधार कार्ड के नंबर को आसानी से छिपा सकते हैं. ये डेटा सेफ रहता है.

ITR Filing Using Aadhaar Number: आधार की मदद से आयकर रिटर्न आईटीआर ऑनलाइन कैसे करें वेरिफाई

UIDAI Aadhaar Card Updates: दस्तावेज रिन्यू करवाने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर हस्ताक्षर जरूरी

Tags

Advertisement