Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए करें ये काम

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए करें ये काम

UIDAI Aadhaar Card Update: यूआईडीएआई आधार कार्ड को धारक अपने मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं. इससे आधार कार्ड धारक को आसानी हो जाती है और वो कभी भी आधार कार्ड में बदलाव अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए कर सकता है. आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर जोड़ना हो तो आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement
UIDAI Aadhaar Card Update
  • March 12, 2019 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar Card Update: केंद्रीय सरकार ने आधार कार्ड को वित्तीय संस्थानों और कई दस्तावेजों के लिए अनिवार्य कर दिया है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वो ऑनलाइन यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर को भी रजिस्टर कर सकते हैं. एक बार आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाता है तो सरकार कई योजनाओं के तहत दी जाने वाली सब्सिडी बैंक खाते में डालने लगती है जिसका मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा नहीं है तो इसकी जानकारी नहीं भेजी जाएगी.

UIDAI Aadhaar Card Update: मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जोड़ने का तरीका
पहले आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया गया था. हालांकि अब ये लिंक बंद कर दिया है और आधार कार्ड धारक को अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आधार कार्ड केंद्र जाना होगा. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ने के लिए 90 दिन का समय लगता है.

– आधार कार्ड केंद्र पर जाएं.
– आधार करेक्शन फॉर्म भरें.
– अपना नया मोबाइल नंबर फॉर्म में डालें.
– फॉर्म जमा करें.
– वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स दें.
– संशोधन की एक पर्ची मिलेगी.
– पर्ची में यूआरएन नंबर होगा.
– यूआरएन नंबर की मदद से आधार संशोधन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
– आधार कार्ड में संशोधन की जानकारी यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी पा सकते हैं.
– आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ने के बाद नए आधार कार्ड की जरूरत नहीं है. पुराना आधार कार्ड ही मान्य रहेगा.
– आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ने के बाद ओटीपी फोन पर आने लगेगा.

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में नंबर अपडेट करवाने के लिए धारक को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. आधार कार्ड में जितनी बार कोई बदलाव करवाना है उतनी बार 25 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है.

UIDAI Aadhaar Card Update: जानिए आधार कार्ड में पता बदलने का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक @uidai.gov.in

UIDAI Aadhar Card Registration: यूआईडीएआई आधार कार्ड आवेदन करने की आसान ऑनलाइन प्रक्रिया, uidai.gov.in पर ऐसे भरें फॉर्म

Tags

Advertisement