UIDAI Aadhaar Card Lock Unlock Detail: यूनिफाइड आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए पहचान पत्र के रूप में काम करता है. इस पहचान पत्र पर नाम, पता, पिता का नाम और अन्य निजी जानकारी होती है. इस जानकारी को लॉक या अनलॉक किया जा सकता है ताकि अपने आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रख सकें. आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करना बेहद आसान है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar Card Lock Unlock Detail: यूनिफाइड आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यूआईडीएआई भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड प्रदान करता है. ये एक वैध फोटो पहचान पत्र है. इसपर किसी भी व्यक्ति कि निजी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम और एक आधार नंबर होता है. इसके अलावा आधार कार्ड के साथ बायोमेट्रिक्स जानकारी जैसे उंगली की छाप और आंखों का स्कैन भी शामिल होता है. आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है. सितंबर के बाद के बाद अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं होगा तो उसे अवैध माना जाएगा.
आयकर रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड के साथ इसका इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है. आधार में निजी जानकारी होने के साथ उससे जुड़े खतरे भी बढ़ जाते हैं. आधार से जुड़ी सभी जानकारी को सुरक्षित रखना बेहद अनिवार्य है. आधार कार्ड प्रदान करने वाली कंपनी के साथ-साथ ये आधार धारक की भी जिम्मेदारी है कि अपने आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखें. इसके लिए यूआईडीएआई ने आधार कार्ड की जानकारी को लॉक करने की सुविधा दी है. इसके जरिए आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है. इसके लिए एक आसान प्रक्रिया की मदद से अपने आधार कार्ड की जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं.
#AddMobileInAadhaar if you wish to Lock your Aadhaar. You can use this service to stop authentication on your Aadhaar completely. Remember to enable this lock, you should have your VID. Read more here: https://t.co/fEiPvxK64s pic.twitter.com/jva4LQJbEv
— Aadhaar (@UIDAI) April 11, 2019
आधार की जानकारी को मोबाइल एसएमएस के जरिए और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉक किया जा सकता है.
आधिकारिक वेबसाइट से कैसे करें आधार कार्ड लॉक
मोबाइल एसएमएस के जरिए कैसे करें आधार कार्ड लॉक
आधार कार्ड से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज के जरिए 1947 पर GETOTPLAST और आधार नंबर के आखिरी चार अंक लिखकर भेजें. फोन पर एक ओटीपी आएगा. दोबारा अपने फोन से मैसेज के जरिए 1947 पर LOCKUID के बाद आधार नंबर के अंतिम चार अंक और 6 अंकों का ओटीपी लिखकर भेजें. आधार कार्ड लॉक करने का पुष्टि मैसेज फोन पर मिलेगा.