UIDAI Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड में पता सही देना बेहद अनिवार्य है. इसके लिए यूआईडीएआई पता अपडेट करने की सुविधा भी देता है. हालांकि इसके कई नियम हैं. दरअसल किराए के घर में रहने वालों के लिए आधार कार्ड में पता अपडेट करने के नियम अलग हैं. किराए के घर का पता अपडेट करने के नियम बेहद आसान हैं. अपने किराए के घर का पता अपडेट करने के लिए धारक नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से ऐसा कर सकता है. जानें यूआईडीएआई के नियम.
नई दिल्ली. भारत में सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने और इनकम टैक्स फाइल करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यूआईडीएआई ऐसी संस्थान है जो भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड इश्यू करवाती है. आधार कार्ड में धारक की सभी जानकारी सही और पूरी तरह अपडेट होनी चाहिए. यूआईडीएआई ये सुविधा भी देती है कि कोई जानकारी जैसे पता यदि बदल जाए तो उसे दोबारा अपडेट किया जा सके. हालांकि हर किसी के लिए पता अपडेट करवाने के लिए नियम अलग हैं. जैसे कि जिसका अपना मकान है वो अलग दस्तावेज देकर पता अपडेट करवा सकता है और जो किराए के घर में रहते हैं उनके लिए पता अपडेट करने के नियम अलग हैं. हालांकि किराए पर रहने वालों के लिए आधार कार्ड में पता अपडेट करने के नियम आसान हैं.
धारक को परमानेंट एड्रेस यानि स्थायी पता दिए बिना भी आधार में पता अपडेट करवाने की सुविधा दी जा रही है. ये सेल्फ डिक्लेरशन जमा करके आसानी से करवाया जा सकता है. दरअसल इसका फायदा माइग्रेंट कार्डधारकों को मिलेगा. बता दें कि जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है वो यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. लेकिन जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है वो आधार सुविधा केंद्र पर जाकर पता अपडेट करवा सकते हैं.
How to Update Address Online in Aadhaar Card, आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे अपडेट करें:
How to Update Address Offline in Aadhaar Card, आधार कार्ड में पता ऑफलाइन कैसे अपडेट करें:
https://www.youtube.com/watch?v=T2JSCD3TtuU
Also read, ये भी पढ़ें: How To Link Aadhaar Card With PAN: 31 दिसंबर से पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना जरूरी, इन स्टेप्स से करें लिंक नहीं तो होगा भारी नुकसान
https://www.youtube.com/watch?v=l7Svsy86qrs
How To Apply For Aadhaar Card Without Document: बिना दस्तावेज आधार कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
UIDAI Aadhar Card Apps: एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें नया आधार कार्ड मोबाइल ऐप