नई दिल्ली. Turkish Airlines Aviation Academy For Kids In Kidzania: एयरलाइन कंपनी तुर्किश एयरलाइंस ने भारत में बच्चों के लिए एविएशन एक्टिविटी अकैडमी खोली है जहां बच्चे खेल-खेल में विमान उड़ाने के साथ ही विमान परिचालन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. तुर्किश एयरलाइंस ने किडजानिया इंडिया से पार्टनशिप कर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई स्थित एजुटेनमेंट एक्टिविटी थीम पार्क किडजानिया में एविएशन अकैडमी की शुरुआत की है, जहां बच्चे एंटरटेनमेंट के साथ एजुकेट भी हो सकेंगे और प्लेन उड़ाने और विमान से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे. आपको बता दूं कि नोएडा स्थित किडजानिया के साथ ही मुंबई स्थित किडजानिया में तुर्किश एयरलाइंस ने एविएशन अकैडमी खोली है. किडजानिया में हर दिन हजारों बच्चे आते हैं और वहां खेल-खेल में मनोरंजन के साथ ही अपने नॉलेज का विस्तार करते हैं. किडजानिया की एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 650 रुपये है.
आपको बता दूं कि किडडजानिया एक इनडोर थीम पार्क है, जो एक शहर की तरह दिखता है, जहां सिनेमा हॉल, हॉस्पिटल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, रेस्टॉरेंट, एटीएम, ऑफिस समेत कई थीम की तर्ज पर डमी बिल्डिंग्स बनी होती है. किडजानिया में 4 से 16 साल की उम्र के बच्चे खेल-खेल में इन सारी एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं और वहां मौजूद कर्मचारियों से इसके बारे में पूछते हैं. किडजानिया में खासकर बच्चों को मन में तरह-तरह के उठ रहे दुनिया भर के सवाल का जवाब मिल जाता है, वो भी मनोरंजन के साथ. अक्सर बच्चे क्लास में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स को बोरिंग समझते हैं, लेकिन बाहरी एक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के साथ उन्हें मुश्किल काम भी आसान लगता है. किडजानिया भी इसी तरह का नॉलेज यानी एडुटेनमेंट पार्क है जहां अब तुर्किश एयरलाइंस की एविएशन अकैडमी के जरिये बच्चों को एयरलाइन से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी.
तुर्किश एयरलाइंस में एशिया और फार ईस्ट के वाइस प्रेसिडेन्ट टुनके एमिनोग्लु का कहना है कि हमने हमेशा अपने चाइल्ड पैसेंजर की जरूरतों का ध्यान रखा है और इसके लिए रचनात्मक तरीके अपनाए हैं, जैसे फ्लाइट में इको फ्रैंडली खिलौने देना और मनोरंजन के व्यापक विकल्प प्रदान करना, ताकि उन्हें उड़ान का आनंद मिले. किडजानिया के साथ इस भागीदारी से हम बच्चों को एविएशन इंडस्ट्पी में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं और उनमें इस प्रोफेशन का बेहतर समझ विकसित कराना चाहते हैं. वहीं किडजानिया इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिस मंदार नाटेकर ने कहा कि हमने हमेशा रचनात्मक तरीके से बच्चों को कार्यजगत से जुड़ने का अवसर दिया है.
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…