Inkhabar logo
Google News
भारतीय शेयर बाजार के लिए 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ आज का दिन, निवेशकों को 9 लाख करोड़ का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार के लिए 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ आज का दिन, निवेशकों को 9 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद खराब साबित हुआ। विदेशी निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली के चलते बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई। लगातार छठे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे बैंकिंग, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा। कारोबार खत्म होते समय बीएसई सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 198 अंक गिरकर 24,817 पर क्लोज हुआ।

सेक्टर्स पर पड़ी बिकवाली की मार

आज के सत्र में बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स सबसे ज्यादा दबाव में रहे। निफ्टी बैंक 837 अंकों की गिरावट के साथ 1.63% नीचे बंद हुआ, जबकि एनर्जी इंडेक्स 2.52% गिरकर 1,050 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.75% की गिरावट के साथ बंद हुए। केवल आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिली।

9 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

आज की चौतरफा बिकवाली से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 452.20 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले सत्र में 460.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को 8.69 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

किन स्टॉक्स में रही तेजी और गिरावट

सेंसेक्स के 30 में से 7 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 23 में गिरावट आई। निफ्टी के 50 में से 10 स्टॉक्स तेजी और 40 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

तेजी वाले स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46%, आईटीसी 1.40%, भारती एयरटेल 1.31%, इंफोसिस 0.80%, बजाज फाइनेंस 0.74%, टीसीएस 0.26% और टेक महिंद्रा 0.14% की बढ़त के साथ बंद हुए।

गिरावट वाले स्टॉक्स में अडानी पोर्ट्स 4.08%, एनटीपीसी 3.50%, एसबीआई 2.96%, पावर ग्रिड 2.92% और इंडसइंड बैंक 2.43% की गिरावट के साथ क्लोज हुए।

आगे का रास्ता?

भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल बिकवाली का दबाव बना हुआ है। निवेशकों के लिए सावधानी से आगे बढ़ना जरूरी है, क्योंकि बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।

 

ये भी पढ़ें: अडानी समूह का सीमेंट सेक्टर में बढ़ता प्रभाव, हाइडलबर्ग का सीमेंट बिजनेस खरीदने की तैयारी!

ये भी पढ़ें: अमेरिकी वैज्ञानिकों को मेडिसिन में मिला 2024 का नोबेल पुरस्कार, microRNA की खोज के लिए किया सम्मानित

Tags

Black Mondayhindi newsindian stock marketinkhabarMayhem In Stock MarketStock Market
विज्ञापन