नई दिल्ली: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद खराब साबित हुआ। विदेशी निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली के चलते बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई। लगातार छठे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे बैंकिंग, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा। कारोबार खत्म होते समय बीएसई सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 198 अंक गिरकर 24,817 पर क्लोज हुआ।
आज के सत्र में बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स सबसे ज्यादा दबाव में रहे। निफ्टी बैंक 837 अंकों की गिरावट के साथ 1.63% नीचे बंद हुआ, जबकि एनर्जी इंडेक्स 2.52% गिरकर 1,050 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.75% की गिरावट के साथ बंद हुए। केवल आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिली।
आज की चौतरफा बिकवाली से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 452.20 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले सत्र में 460.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को 8.69 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
– सेंसेक्स के 30 में से 7 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 23 में गिरावट आई। निफ्टी के 50 में से 10 स्टॉक्स तेजी और 40 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
– तेजी वाले स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46%, आईटीसी 1.40%, भारती एयरटेल 1.31%, इंफोसिस 0.80%, बजाज फाइनेंस 0.74%, टीसीएस 0.26% और टेक महिंद्रा 0.14% की बढ़त के साथ बंद हुए।
– गिरावट वाले स्टॉक्स में अडानी पोर्ट्स 4.08%, एनटीपीसी 3.50%, एसबीआई 2.96%, पावर ग्रिड 2.92% और इंडसइंड बैंक 2.43% की गिरावट के साथ क्लोज हुए।
भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल बिकवाली का दबाव बना हुआ है। निवेशकों के लिए सावधानी से आगे बढ़ना जरूरी है, क्योंकि बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: अडानी समूह का सीमेंट सेक्टर में बढ़ता प्रभाव, हाइडलबर्ग का सीमेंट बिजनेस खरीदने की तैयारी!
ये भी पढ़ें: अमेरिकी वैज्ञानिकों को मेडिसिन में मिला 2024 का नोबेल पुरस्कार, microRNA की खोज के लिए किया सम्मानित
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…