Inkhabar logo
Google News
Paytm के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट, RBI के आदेश के बाद दिख रहा असर

Paytm के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट, RBI के आदेश के बाद दिख रहा असर

नई दिल्ली: आज पेटीएम के शेयर 20 फीसदी गिर गया है. आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स लिमिटेड बैंक को जमा स्वीकार करना बंद करने और ग्राहकों के खातों और वॉलेट को फिर से लोड करने का निर्देश देने के बाद पेटीएम के शेयरों में गिरावट आई है. बता दें कि बीएसई पर शेयर 20 फीसदी गिरकर 608.80 रुपये पर आ गया. बता दें कि एनएसई पर स्टॉक 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि पहले कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण (MCAP) भी 9646.31 करोड़ रुपये गिरकर 38606.36 करोड़ रुपये का रह गया है.

RBI के आदेश के बाद दिख रहा असर

वित्त मंत्री सीतारमण का बजट स्पीच खत्म चुका है, और शेयर मार्केट की गाड़ी की स्पीड डाउन होने बाद अब बढ़ गई है. दरअसल बजट भाषण शुरू होते ही 72000 को पार कर चुका सेंसेक्स अब केवल 71843 पर आकर रुक गया है. बता दें कि निफ्टी भी 18 अंक ऊपर 21743 पर है, और बजट स्पीच खत्म होने के बाद बैंक निफ्टी हरे निशान पर आ गया है. साथ ही निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, पीएयू बैंक प्राइवेट बैंक जैसे सेक्टोरल इंडेक्स पर ट्रेड कर रहे हैं.

बता दें कि आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा कि ये निर्देश लगातार गैर अनुपालन चिंताओं के बाद दिया गया है. साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा कि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खाते’ को जल्द-से-जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी 2024 से पहले खत्म किया जाना चाहिए. दरअसल ओसीएल के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और आरबीआई के आदेश से कंपनी के सालाना ऑपरेशनल प्रॉफिट पर 300-500 करोड़ रुपये का असर भी पड़ेगा.

Budget 2024: 5 साल में 2 करोड़ गरीबों को घर, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11% ज्यादा खर्च, जानें अंतरिम बजट की 10 बड़ी बातें

Tags

businesscashbackscompany market capitalisationcredited back to customerscustomer accountsfastagsindia news inkhabarinkhabarinterestpaytm payments bankprofitabilityRbi directed paytmwallets
विज्ञापन