नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की सुनामी आई है और इसके पीछे वैश्विक बाजारों की गिरावट है. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार टूट गये हैं. बैंक निफ्टी 650 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला और शुरुआती मिनटों में 800 अंक गिरकर 50560 पर आ गया. बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और 2-2.5 % की गिरावट देखने को मिल रही है. इंडिया VIX आज 18% ऊपर है और यह दिखा रहा है कि बाजार में भारी अस्थिरता है।
हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. BSE सेंसेक्स 2,393.77 अंक यानी 2.9 % की गिरावट के साथ 78,588 पर खुला. इसके अलावा NSE का निफ्टी 414.85 अंक यानी 1.68 % की गिरावट के साथ 24,302 पर खुला. आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में BSE
सेंसेक्स 3774.81 अंक यानी 4.66% की भारी गिरावट के साथ 77207.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं NSE का निफ्टी 605.10 अंक यानी 2.45% की भारी गिरावट के साथ 24112.60 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट और आज एशियाई बाजारों में गिरावट की सुनामी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ओपनिंग के साथ ही निवेशक BSE पर 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं क्योंकि BSE का मार्केट कैप 444.35 लाख करोड़ रुपये हो गया है. शुक्रवार को BSE का मार्केट कैप 457.21 लाख करोड़ रुपए रहा. इस तरह ओपनिंग के साथ ही बाजार से 13 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. BSE पर 3325 शेयरों में कारोबार हो रहा है और इनमें से 2770 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है. यहां सिर्फ 413 शेयरों में तेजी है और 142 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं. BSE मिडकैप में 3.13% और BSE स्मॉलकैप में 3.84% की गिरावट आई है. BSE स्मॉलकैप में 3.65% की गिरावट देखी जा रही है.
शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर प्रमुख अमेरिकी सूचकांकों में करीब ढाई % की भारी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 610.71 अंक यानी 1.51 % की गिरावट के साथ 39,737.26 अंक पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 1.84% की गिरावट देखी गई. टेक स्टॉक केंद्रित इंडेक्स नैस्डैक कंपोजिट 2.43% गिरकर 16,776.16 अंक पर बंद हुआ।
Also read…
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत जीत पाएगा मेडल? जानिए आज का शेड्यूल
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…