• होम
  • व्यापार
  • मुंबई से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट्स हुई महंगी, जानें क्या है कारण

मुंबई से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट्स हुई महंगी, जानें क्या है कारण

मुंबई: मुंबई और चंडीगढ़ के बीच उड़ानों की बुकिंग में हाल ही में 350 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मुख्य कारण ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का मुंबई में होने वाला इवेंट और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में होने वाला कंसर्ट है। इन दोनों कलाकारों के फैंस देश के विभिन्न हिस्सों […]

Air India, Flights Tickets, rate IncreaseAir India, Flights Tickets, rate Increase
inkhbar News
  • October 2, 2024 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: मुंबई और चंडीगढ़ के बीच उड़ानों की बुकिंग में हाल ही में 350 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मुख्य कारण ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का मुंबई में होने वाला इवेंट और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में होने वाला कंसर्ट है। इन दोनों कलाकारों के फैंस देश के विभिन्न हिस्सों से इन इवेंट्स में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे हैं, जिससे फ्लाइट बुकिंग में भारी उछाल आया है।

ट्रेन और बस की बुकिंग्स भी बढ़ी

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी Ixigo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कोल्डप्ले अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ वर्ल्ड टूर के तहत 18 से 21 जनवरी के बीच मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही, दिलजीत दोसांझ भी दिसंबर में चंडीगढ़ में अपने ‘दिल-उमिनाती’ इंडिया टूर का एक हिस्सा पेश करेंगे। इन कंसर्ट्स के कारण फैंस के बीच यात्रा की योजनाओं में तेजी देखी जा रही है। फ्लाइट बुकिंग के अलावा, ट्रेन और बस सेवाओं की बुकिंग में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है।

 Mumbai to chandigarh

350 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की फ्लाइट बुकिंग में सालाना आधार पर 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि चंडीगढ़ के लिए दिलजीत के कंसर्ट से जुड़ी बुकिंग में 300 प्रतिशत का उछाल आया है। इसके अलावा दिलजीत के बाकी कंसर्ट के लिए जैसे कि दिल्ली, अहमदाबाद और इंदौर में भी फ्लाइट टिकटों की बुकिंग में औसतन 100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

लोग खर्च करने के लिए तैयार

Ixigo ग्रुप के सीईओ आलोक वाजपेयी ने कहा, हमने देखा है कि भारतीय यात्रियों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं। अब लोग म्यूजिक कंसर्ट और त्योहारों पर खर्च करने के लिए अधिक तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: विस्तारा और एयर इंडिया विलय के बाद क्रू और फ्लाइट्स का आखिर क्या होगा?