Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Chinese Companies: 400 चाइनीज कंपनियों पर खतरा, भारत सरकार की जल्द बैन की तैयारी

Chinese Companies: 400 चाइनीज कंपनियों पर खतरा, भारत सरकार की जल्द बैन की तैयारी

भारत सरकार चाइनीज कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने लगभग

Advertisement
Threat 400 Chinese companies Indian government soon ban them
  • August 4, 2024 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Ministry of Corporate Affairs: भारत सरकार चाइनीज कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने लगभग 400 चीनी कंपनियों की जांच शुरू की है, जिन पर ऑनलाइन जॉब और लोन से जुड़े फ्रॉड में शामिल होने का आरोप है। इन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश सहित 17 राज्यों में लोगों को फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार बनाया है।

मंत्रालय ने की जांच की शुरुआत

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने मोबाइल स्क्रीन और बैटरी बनाने वाली लगभग 40 चीनी कंपनियों के खिलाफ भी जांच शुरू की है। कुल 600 चाइनीज कंपनियों में से 300-400 कंपनियों का कामकाज संदिग्ध पाया गया है। इनमें लोन एप और ऑनलाइन जॉब ऑफर करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं।

फर्जी डिजिटल लोन कंपनियों की बढ़ती संख्या

रिपोर्ट में बताया गया है कि डिजिटल लोन देने वाली कंपनियां तेजी से बढ़ रही हैं और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रही हैं। इस वजह से कई ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं और इन कंपनियों की ब्याज दरें भी काफी ऊंची हैं।

गलत जानकारी और फर्जी कंपनी पते

कई कंपनियों के डायरेक्टर भारतीय हैं, लेकिन उनके बैंक अकाउंट चीनी हैं और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं। कई मामलों में कंपनियों का पता भी गलत निकला है, जिससे फाइनेंशियल फ्रॉड करना आसान हो जाता है।

तीन महीने में कार्रवाई की संभावना

कंपनी एक्ट के अनुसार, इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तीन महीने के अंदर की जा सकती है। सरकार इन कंपनियों की जांच और उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर गंभीर है।

 

ये भी पढ़ें: BCCI डील के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बायजू रविंद्रन, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement