Advertisement

Busines : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, ऊर्जा मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा पर किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: इस सप्ताह भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 622.469 अरब डॉलर हो गया, जो एक महीने में सबसे अधिक है. ये 2 फरवरी को समाप्त हुए पिछले सप्ताह से 5.736 अरब डॉलर अधिक है. बता दें कि रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी […]

Advertisement
Busines : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, ऊर्जा मंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा पर किया बड़ा ऐलान
  • February 10, 2024 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: इस सप्ताह भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 622.469 अरब डॉलर हो गया, जो एक महीने में सबसे अधिक है. ये 2 फरवरी को समाप्त हुए पिछले सप्ताह से 5.736 अरब डॉलर अधिक है. बता दें कि रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी विदेशी मुद्रा संपत्तियों की थी, जो 5.186 अरब डॉलर बढ़कर 551.331 अरब डॉलर हो गई है. विदेशी मुद्रा संपत्तियों में रिज़र्व बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा में खरीदी गई अमेरिकी ट्रेजरी बिल जैसी संपत्तियां भी शामिल हैं.India Forex Forex reserves rise by 576.76 Billion Dollar | India Forex  Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा, 6 महीने के  हाई लेवल पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा बनाती हैं. जो स्वर्ण भंडार भी 6 करोड़ डॉलर बढ़कर 48 अरब डॉलर हो गया. साथ ही अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के शिखर पर पहुंच गया है. दरअसल 2022 में बढ़ती आयात लागत के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है. अब स्थिति अपने उच्चतम स्तर पर लौटती दिख रही है.

2030 तक अक्षय ऊर्जा से हासिल करने में सक्षम

बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का कहना है कि साल 2030 तक हम अपनी टोटल ऊर्जा जरूरत का 65 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा से हासिल करने में सक्षम हो जाने वाले है. दरअसल केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी भारत की कुल ऊर्जा जरूरत में से 44 प्रतिशत ऊर्जा गैर-जीवाश्म ईंधन से मिलती है, और साल 2030 तक इसके 65 प्रतिशत तक पहुंचने की पूरी संभावना है. साथ ही आरके सिंह ने कहा कि ये 2021 के कॉप सम्मेलन में तय किए गए लक्ष्य से बहुत ज्यादा है.India Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें हफ्ते गिरावट, दो  साल के न्यूनतम स्तर पर - India Forex Reserve declined seventh straight week  to 550 billion dollar know details

ग्लासगो में COP26 बैठक में भारत ने 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से 500 गीगावॉट ऊर्जा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा, जो भारत की कुल ऊर्जा जरूरतों का 50% है, लेकिन वर्तमान में केवल 60-65% ऊर्जा जरूरतों को ही पूरा किया जा सकता है, इससे 2030 तक CO2 उत्सर्जन में 1 बिलियन टन की कमी आएगी. साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट के ग्लोबल सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट में ये बात कही है कि उन्होंने कहा वर्तमान में देश में 103,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बनाई गई है.

Chanakya Niti: जानें किन 5 आदतों की वजह से व्यक्ति को कभी नहीं मिलता है सम्मान, जिंदगी भर रहती हैं कठिनाइयां

Advertisement