नई दिल्ली। सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार कमज़ोर रहा है। ऐसे में सेंसेक्स 617 अंक गिरकर 73503 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 161 अंक गिरकर 22333 अंक पर बंद हुआ है। बता दें कि आज बाज़ार खुलते ही इसमें गिरावट देखी गई। इस दौरान, गिरावट वाले बाज़ार में कुछ पेनी स्टॉक ऐसे […]
नई दिल्ली। सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार कमज़ोर रहा है। ऐसे में सेंसेक्स 617 अंक गिरकर 73503 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 161 अंक गिरकर 22333 अंक पर बंद हुआ है। बता दें कि आज बाज़ार खुलते ही इसमें गिरावट देखी गई। इस दौरान, गिरावट वाले बाज़ार में कुछ पेनी स्टॉक ऐसे भी थे, जिनमें 20 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई और वे अपर सर्किट में बंद हुए। ये स्टॉक अपट्रेंड में बने हुए हैं और यही इनका ट्रेडिंग सेटअप है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सोमवार के मार्केट में बढ़ोत्तरी पाने वाले ये स्टॉक, मंगलवार को भी धूम मचा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं वो पेनी स्टॉक, जो मंगलवार के बाज़ार में बढ़त बना सकते हैं।
आज सोमवार को नीरज इस्पात इंडस्ट्रीज़ के स्टॉक में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई। यह स्टॉक 182.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बायर्स हावी हैं और मंगलवार के बाज़ार में भी बायर्स इसे ऊंचाई पर पहुंचा सकते हैं।
इसके अलावा परनैक्स लैब के स्टॉक में बायर्स का इंट्रेस्ट देखा गया। यह स्टॉक 20 प्रतिशत बढ़ने के बाद 109.26 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। इसके भी मंगलवार को बढ़त बनाने की संभावना है।
सोमवार को नेटलिंक्स के स्टॉक में बुलिश सेंटीमेंट्स देखे गए और यह स्टॉक 20 प्रतिशत बढ़ने के बाद 125.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। ऐसे में मंगलवार के बाज़ार में भी ये बुलिश सेंटीमेंट्स जारी रह सकता है।
फॉस्फेट कंपनी के स्टॉक में भी आज 20 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। ये 146.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। इस स्टॉक में अच्छी बाइंग देखी गई जो कि मंगलवार के बाज़ार में भी जारी रह सकती है।
दीप पॉलीमर्स के स्टॉक की बात करें तो आज के ट्रेडिंग सेशन में इसमें अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद ये स्टॉक 110.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बायर्स बने हुए हैं, इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि मंगलवार को भी इसमें तेज़ी देखी जा सकती है।