• होम
  • व्यापार
  • होली से पहले इन सरकारी कर्मचारियों की लग गई लॉटरी, सरकार ने की महंगाई भत्ते में 12 फीसदी की वृद्धि

होली से पहले इन सरकारी कर्मचारियों की लग गई लॉटरी, सरकार ने की महंगाई भत्ते में 12 फीसदी की वृद्धि

होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 प्रतिशत फीसदी की वृद्धि की। ये एक जुलाई, 2024 से प्रभावी हो जाएगा।

government
inkhbar News
  • February 26, 2025 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 प्रतिशत फीसदी की वृद्धि की। ये एक जुलाई, 2024 से प्रभावी हो जाएगा। बता दें कि सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के तहत 443 प्रतिशत से संशोधित कर डीए को 455 प्रतिशत किया गया है।

हुआ महंगाई भत्ते में इजाफा

जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मचारियों की महाराष्ट्र सरकार होली से पहले धमाकेदार गिफ्ट दे रही है। करीब 17 लाख सरकारी कर्मचारियों को महाराष्ट्र सरकार ये गिफ्ट दे रही है। इसके तहत सरकार ने महंगाई भत्ते में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है। दरअसल सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने काफी इजाफा कर दिया है। इस ऐलान कर करने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में ये महंगाई भत्ता बढ़कर आएगा जो मार्च में दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से भी जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का ऐलान हो सकता है।

12 फीसदी का इजाफा

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक आदेश जारी कर महाराष्ट्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 फीसदी की वृद्धि की, जो 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी हो जाएगी। सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया गया है। वहीं फरवरी, 2025 के वेतन के साथ इसका भुगतान नकद में किया जाएगा, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है।

लाखों कर्मचारियों को होगा लाभ

इस आदेश को लेकर राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि कुल 17 लाख कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी से लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकार के आदेश के अनुसार संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा। जिला परिषद कर्मचारियों के साथ-साथ अनुदान प्राप्त संस्थाओं के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा।

केंद्र सरकार के ऐलान करने की उम्मीद

बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी इस साल की होली काफी खास होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें होली 2025 से पहले कोई न कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार होली से पहले बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। डीए में यह बढ़ोतरी महंगाई से राहत देने के लिए की जा रही है, जिससे कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार साल में दो बार 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। इसके अनुसार ही 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2025 में की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।

कितना बढ़ेगा DA?

कर्मचारी संगठनों के अनुसार मार्च 2025 में यानी होली के आसपास सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए वृद्धि 2025) में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इसके मुताबिक प्रवेश स्तर के केंद्र सरकार के कर्मचारी, जिनका मूल वेतन लगभग 18,000 रुपए प्रति माह है, का वेतन 1 जनवरी 2025 से 540-720 रुपए प्रति माह बढ़ सकता है।

Also Read…

तिहाड़ में बड़े अरबपति के पास जाती थी लड़कियां! केजरीवाल को थी पूरी जानकारी फिर भी रहे खामोश, बड़ा खुलासा

Tags

government