Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • स्टॉक मार्किट के ये ब्रोकरेज स्टॉक है हाई रिकॉर्ड पर, साल भर में निवेशक बने 5 गुना अमीर

स्टॉक मार्किट के ये ब्रोकरेज स्टॉक है हाई रिकॉर्ड पर, साल भर में निवेशक बने 5 गुना अमीर

नई दिल्ली: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Angle One का स्टॉक जबरदस्त रिटर्न देने के लिए जाना जाता रहा है. तिमाही मार्च शानदार वित्तीय रिजल्ट के बाद गुरुवार को फिर से इस स्टॉक ने नया हाई रिकॉर्ड बना दिया। बीते एक साल का प्रदर्शन देखे तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5 गुना से ज्यादा अमीर […]

Advertisement
rupees
  • April 21, 2022 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Angle One का स्टॉक जबरदस्त रिटर्न देने के लिए जाना जाता रहा है. तिमाही मार्च शानदार वित्तीय रिजल्ट के बाद गुरुवार को फिर से इस स्टॉक ने नया हाई रिकॉर्ड बना दिया। बीते एक साल का प्रदर्शन देखे तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5 गुना से ज्यादा अमीर बनाया है.

एंजल वन स्टॉक ने करीब एक साल पहले 20 अप्रैल 2021 को अपना 52 हफ्ते का सबसे गिरा हुआ स्टार छुआ था. उस दिन यह स्टॉक 334 रुपये के भाव तक गिरा था. आज ठीक एक साल बाद यह 1,794 रुपये के सबसे ऊँचे स्तर तक गया. इस तरह बीते साल के मुकाबले इसका भाव 5.37 गुना चढ़ा है.

आज इतना चढ़ा ब्रोकरेज स्टॉक का भाव

आज जब कारोबार की शुरुआत हुई, तो Angle One का स्टॉक NSE पर जबरदस्त तेजी के साथ 1,750.30 रुपये पर खुला. इससे पहले दिन की बात करें तो बुधवार को यह स्टॉक 1,624.10 रुपये पर बंद हुआ था. कुछ ही देर के कारोबार में एंजल वन का स्टॉक नए रिकॉर्ड सबसे हाई 1,794 रुपये के लेवल को छू दिया. हालांकि इसमें गौर करने वाली बात ये है कि बाद में कुछ करेक्शन हुआ और दोपहर के 12 बजे यह स्टॉक एनएसई पर 6.26 फीसदी की तेजी के साथ 1,725.70 रुपए तक पहुंच गया.

मार्च तिमाही में इतना बढ़ा है मुनाफा

सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 94.6 प्रतिशत बढ़कर 205 करोड़ रुपये का रहा है. वहीँ कंपनी केऑपरेटिंग रेवेन्यू की बात करें तो इस दौरान सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 410 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement