Advertisement

जल्द मिलेगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत! 2-3 रुपये तक सस्ता हो सकता है फ्यूल

देशभर में लोग पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान हैं और राहत की मांग कर रहे हैं। अब खबर है कि पेट्रोल-डीजल की

Advertisement
जल्द मिलेगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत! 2-3 रुपये तक सस्ता हो सकता है फ्यूल
  • September 26, 2024 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: देशभर में लोग पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान हैं और राहत की मांग कर रहे हैं। अब खबर है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2-3 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं। रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के चलते भारत में भी फ्यूल के दाम कम होने की संभावना बन रही है।

कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट

इक्रा ने बताया कि सितंबर में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं, जो aमार्च में 83-84 डॉलर प्रति बैरल थीं। अगर कच्चे तेल के दाम इसी तरह नीचे बने रहते हैं, तो भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) पेट्रोल-डीजल के दाम 2-3 रुपये प्रति लीटर तक कम कर सकती हैं।

तेल कंपनियों का मुनाफा, ग्राहकों को फायदा

इक्रा का कहना है कि तेल कंपनियां इस समय मुनाफे में हैं और पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। इक्रा के अनुसार, 17 सितंबर, 2024 तक पेट्रोल पर 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है। इस मुनाफे का कुछ हिस्सा ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकता है।

मार्च से नहीं बदली कीमतें

मार्च 2024 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। अब जबकि कच्चे तेल के दाम नीचे हैं, फ्यूल के दाम घटाने की पूरी गुंजाइश बनती है।

कच्चे तेल के दाम क्यों घट रहे हैं?

अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा है और वैश्विक ग्रोथ कमजोर हो रही है। इसके अलावा ओपेक और ओपेक+ देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का फैसला फिलहाल रोक दिया है, जिससे तेल के दामों में गिरावट आई है।

 

ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर 2024 से बदलेंगे टैक्स और आधार से जुड़े ये अहम नियम, निवेशकों को लगेगा झटका!

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहरों का ताजा रेट, ऐसे चेक करें ईंधन के दाम

Advertisement