• होम
  • व्यापार
  • UPI से लेकर इनकम टैक्स समेत इन चीजों में आज से होंगे बड़े बदलाव, जान लें इसका आपके जीवन पर कैसे पड़ेगा प्रभाव

UPI से लेकर इनकम टैक्स समेत इन चीजों में आज से होंगे बड़े बदलाव, जान लें इसका आपके जीवन पर कैसे पड़ेगा प्रभाव

अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही भारत देश में कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहा है। मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया है। लेकिन यह सुविधा सिर्फ नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) चुनने वालों को मिलेगी।

Income Tax Rules 2025
inkhbar News
  • April 1, 2025 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही भारत देश में कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसका असर न सिर्फ आम नागरिक की आय पर पड़ेगा, बल्कि इन बदलावों का प्रभाव टैक्सपेयर्स, डिजिटल ट्रांसफर और जीएसटी समेत कई चीजों पर भी होगा। आइए जानते हैं उन बदलावों के बारे में:

1. 12 लाख रुपये तक टैक्स फ्री आय

मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया है। लेकिन यह सुविधा सिर्फ नई कर व्यवस्था (New Tax Regime) चुनने वालों को मिलेगी। वहीं बेसिक टैक्स छूट की सीमा भी 3 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा वेतनभोगी कर्मचारियों को 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा, जिससे 12.75 लाख रुपये तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

2. यूपीआई नंबर इनएक्टिव हुआ तो पेमेंट बंद

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई पेमेंट्स को और सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम लागू किया है। अगर आपका यूपीआई से लिंक मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो उससे पेमेंट नहीं हो सकेगा। बता दें, गूगल पे, फोनपे जैसे ऐप्स पर यह नियम लागू होगा।

3. क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड में बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ऐक्सिस बैंक ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स की रिवॉर्ड पॉलिसी में बदलाव किया है। एसबीआई सिंप्लीक्लिक और एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड्स पर नया रिवॉर्ड स्ट्रक्चर लागू हुआ है। वहीं, Axis Bank के विस्तारा कार्ड्स पर बदलाव एयर इंडिया के मर्जर होने के बाद लागू होंगे।

4. नई पेंशन योजना (UPS) लागू

पुरानी पेंशन योजना (OPS) की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) आज से लागू हो गई है। अब 25 साल या उससे अधिक सेवा वाले केंद्रीय कर्मचारियों को अंतिम 12 महीनों की औसत बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा। इस योजना के दायरे में 23 लाख केंद्रीय कर्मचारी आएंगे।

5. GST पोर्टल पर MFA अनिवार्य

अब गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) पोर्टल पर मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, E-Way Bill सिर्फ उन्हीं दस्तावेजों पर बनेगा, जो 180 दिनों से पुराने न हों। यह नियम बिजनेस सेक्टर के लिए बेहद अहम है।

6. मिनिमम बैलेंस नहीं तो लगेगा जुर्माना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक और केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस की सीमा बदल दी है। अगर खाते में तय सीमा से कम बैलेंस होगा, तो ग्राहकों को जुर्माना देना पड़ेगा। खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों के खाताधारकों पर इस बदलाव का अधिक असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: आज की पांच बड़ी खबरें: 41 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, CM योगी आज करेंगे बरेली का दौरा