1 दिसंबर 2024 से देश के सबसे बड़े बैंक SBI के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हो गए हैं. पहले जब क्रेडिट कार्ड यूजर्स किसी डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट से संबंधित लेनदेन करते थे.
नई दिल्ली: दिसंबर 2024 का आखिरी महीना आज (रविवार) से शुरू हो गया है. आज (1 दिसंबर) से कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और मनी ट्रांसफर नियमों में बदलाव हुए हैं. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन से नियम बदल गए हैं.
1 दिसंबर 2024 से देश के सबसे बड़े बैंक SBI के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हो गए हैं. पहले जब क्रेडिट कार्ड यूजर्स किसी डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट से संबंधित लेनदेन करते थे, तो उन्हें लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे. लेकिन, आज यानी 1 दिसंबर से ऐसे किसी भी गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट से जुड़े लेनदेन पर आपको कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा.
क्रेडिट कार्ड के अलावा ओटीपी के नियमों में भी बदलाव किया गया है.अगर टेलीकॉम कंपनियां आज ओटीपी संबंधी ट्रेसेबिलिटी नियम लागू कर दें तो स्पैम और फिशिंग के मामलों को रोका जा सकता है. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रेस किए जा सकेंगे.
अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी डिटेल अपडेट करना चाहते हैं तो 14 दिसंबर तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा. अगर आप आधार में कोई अपडेट कराना चाहते हैं तो इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको माय आधार पोर्टल पर जाना होगा। साथ ही आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए वोटर आईडी, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी।
महीना शुरू होते ही बहुत सारे बदलाव होते हैं, लेकिन एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव का सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है. पहली दिसंबर को गैस की कीमत में 16.50 रुपये का इजाफा हुआ है और दिल्ली में यह गैस सिलेंडर 1818.50 रुपये में मिलेगा. नवंबर की बात करें तो महीने के पहले दिन ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई.
रिजर्व बैंक ने दिसंबर के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके मुताबिक दिसंबर में 17 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक करना न भूलें।
Also read…