बाजार में आई तेजी, निफ्टी 23000 के करीब और सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई पर

नई दिल्ली। Share Market News: अभी आखिरी दो चरणों के चुनाव भी नहीं हुए हैं। मार्केट ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि सेंसेक्स 75 हजार के पार चला गया है तो वहीं निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर दिया है। निफ्टी ने आज के कारोबारी सेशन में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा 22,841 टच तक पहुंच गई है।

अभी और तेजी आएगी

मार्केट में जारी तेजी को लेकर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि चुनाव के रिजल्ट को लेकर लोग निवेश के प्रति अधिक इच्छुक दिख रहे हैं। यही कारण है कि बाजार ऑल टाइम हाई को टच कर रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में जारी तेजी में जब 1 जून को एग्जिट पोल आएगा उसके बाद स्थिरता देखी जा सकती है। अभी इसमें और तेजी की संभावना है।

बाजार खुलते ही दिखी तेजी

बता दें कि आज जब बाजार खुला तभी से मार्केट में तेजी दिखनी शुरू हो गई थी। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर पहुंच गया, फिर 1 बजे के करीब 75 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर रहा।

यह भी पढ़ें-

मेट्रो में केजरीवाल पर धमकी भरे मैसेज लिखने पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार

BJP और सपा को क्यों है राजा भैया की जरूरत? क्या कहते हैं राजनीतिक समीकरण

Tags

hindi newsIndia News In Hindiinkhabarlatest share market newsshare market newsshare market news today
विज्ञापन