Ola Electric IPO: इस हफ्ते खत्म होगा Ola Electric के IPO का इंतजार, दुनिया भर के कई बड़े निवेशकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दशकों के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में किसी वाहन कंपनी का IPO आ रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के बहुप्रतीक्षित IPO का इंतजार इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है. महीनों की अटकलों के बाद, ईवी कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. इस आईपीओ को पहले से ही दुनिया भर के कई प्रमुख निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

इतनी बोली लगाई जा सकती है

मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक सपोर्टेड भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के IPO में कई बड़े वैश्विक निवेशक बोली लगा सकते हैं. बोली लगाने वाले संभावित निवेशकों में फिडेलिटा, नोमुरा और नॉर्वे के नोर्गेस बैंक का नाम बताया जा रहा है. इसके अलावा कई भारतीय म्यूचुअल फंड भी बोली लगाने की तैयारी कर चुके हैं. एंकर बुक में फिडेलिटी की ओर से करीब 75 मिलियन डॉलर की बोली आ सकती है. जबकि नोमुरा और नोर्गेस बैंक को करीब 100-100 मिलियन डॉलर की बोली मिलने की उम्मीद है. इस तरह ये तीनों निवेशक मिलकर ओला इलेक्ट्रिक IPO की एंकर बुक में 275 मिलियन डॉलर के शेयर सब्सक्राइब करेंगे. इनमें एसबीआई SBI MF, HDFC MF, UTI MF और निप्पॉन इंडिया MF शामिल हैं. ये म्यूचुअल फंड मिलकर 700 मिलियन डॉलर की बोली लगा सकते हैं.

IPO एक दिन पहले खुलेगा

यह IPO 2 अगस्त को खुलने जा रहा है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए IPO एक दिन पहले (1 अगस्त) को खुलेगा. कंपनी इस IPO से 5,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, इस IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये होने वाला है।

Also read…

Today’s Top News: INA मार्केट में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, सावन के दूसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक

Tags

ipoIPO TrackerOla Electric IPOOla Electric IPO date
विज्ञापन