नई दिल्ली: दशकों के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में किसी वाहन कंपनी का IPO आ रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के बहुप्रतीक्षित IPO का इंतजार इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है. महीनों की अटकलों के बाद, ईवी कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. इस आईपीओ को पहले से ही दुनिया भर के कई प्रमुख निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक सपोर्टेड भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के IPO में कई बड़े वैश्विक निवेशक बोली लगा सकते हैं. बोली लगाने वाले संभावित निवेशकों में फिडेलिटा, नोमुरा और नॉर्वे के नोर्गेस बैंक का नाम बताया जा रहा है. इसके अलावा कई भारतीय म्यूचुअल फंड भी बोली लगाने की तैयारी कर चुके हैं. एंकर बुक में फिडेलिटी की ओर से करीब 75 मिलियन डॉलर की बोली आ सकती है. जबकि नोमुरा और नोर्गेस बैंक को करीब 100-100 मिलियन डॉलर की बोली मिलने की उम्मीद है. इस तरह ये तीनों निवेशक मिलकर ओला इलेक्ट्रिक IPO की एंकर बुक में 275 मिलियन डॉलर के शेयर सब्सक्राइब करेंगे. इनमें एसबीआई SBI MF, HDFC MF, UTI MF और निप्पॉन इंडिया MF शामिल हैं. ये म्यूचुअल फंड मिलकर 700 मिलियन डॉलर की बोली लगा सकते हैं.
यह IPO 2 अगस्त को खुलने जा रहा है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए IPO एक दिन पहले (1 अगस्त) को खुलेगा. कंपनी इस IPO से 5,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, इस IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये होने वाला है।
Also read…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…