नोएडा। The great India Place: एक समय था जब नोएडा का The great India mall देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जाता है, दूर-दूर से लोग इस मॉल में घूमने और खरीदारी करने आते हैं. इस मॉल को जीआईपी मॉल के नाम से जाता है. आज ऐसा समय आ गया है जब ये मॉल बिकने […]
नोएडा। The great India Place: एक समय था जब नोएडा का The great India mall देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जाता है, दूर-दूर से लोग इस मॉल में घूमने और खरीदारी करने आते हैं. इस मॉल को जीआईपी मॉल के नाम से जाता है. आज ऐसा समय आ गया है जब ये मॉल बिकने की कगार पर है, कुछ ही दिनों में ये मॉल बिक जाएगा. ये मॉल अप्पू घर ग्रुप और द यूनिटेक ग्रुप द्वारा बनाया गया है, जबकि इसका रख-रखाव एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जाता है. जीआईपी मॉल नोएडा सेक्टर 18 (Noida sector 18) मेट्रो स्टेशन से सटा हुआ. इस मॉल में वर्ल्ड्स ऑफ वंडर भी है. अक्सर बच्चों को इस मॉल में खेलते हुए देखा जाता रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के प्रमोटर जो नोएडा में द ग्रेट इंडिया प्लेस (The Great India Place), गार्डन्स गैलेरिया मॉल (Gardens Galleria Mall), वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (Worlds of Wonder) एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) और किडजानिया (Kidzania) का संचालन करते हैं, वो अब पूरे 147 एकड़ के इस एरिया को बेचने की तैयारी में है और ये भी कहा जा रहा है कि उन्हें इसके बदले करीब 2 हजार करोड़ रुपये की शानदारी डील मिल रही है, ऐसे में ये मॉल बहुत जल्द बिक सकता है. बता दें, यहां की खाली जमीन को नया खरीदार आगे चलकर फिर से शायद मॉल में बदल दे, फ़िलहाल यहां करीब 1.7 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र डेवलेप करने के लिए है, और जो भी खरीदार इस ज़मीन को खरीदेगा वो इस खाली जमीन का इस्तेमाल आवासीय या कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए कर सकता है.
जानकार बताते हैं कि जीआईपी मॉल पर अभी पंजाब नेशनल बैंक का करीब 800 करोड़ रुपयों का कर्ज है और फ़िलहाल 85 फीसदी मॉल भरा हुआ है. ऐसे में इसे बेचने के बाद जो रुपये आएंगे उसका इस्तेमाल कर्ज चुक्ता करने में किया जाएगा.
Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’