5 महीनों में बदल गई वेदांता के शेयरों की किस्मत, शेयरधारकों का पैसा दोगुना से हुआ ज्यादा दिया

नई दिल्ली: खनन और धातु क्षेत्र की लीडिंग कंपनी वेदांता के शेयरों ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लगातार ग्रोथ के दम पर वेदांता इस साल के बेस्ट मल्टीबैगर्स में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रही है. पिछले 5 महीनों में वेदांता के शेयरों ने अपने निवेशकों का पैसा दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है.

शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

आज के कारोबार में वेदांता के शेयर घाटे में है. शुरुआती सत्र में वेदांता के शेयर 0.52 % गिरकर 457 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे. स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से काफी नीचे है. वेदांता का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 506.75 रुपये है. इसका मतलब है कि शेयर की मौजूदा कीमत उच्च स्तर से करीब 10 % कम है. पिछले 5 दिनों के हिसाब से शेयर करीब 6.5 % के फायदे में है. एक महीने में स्टॉक करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है. लेकिन पिछले 5 महीनों में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

निवेशक हुए मालामाल

करीब 5 महीने पहले वेदांता के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर थे. उस वक्त शेयर गिरकर 208 रुपये तक सस्ता हो गया था. उस समय की तुलना में यह शेयर अब 120% फायदे में है. जिन निवेशकों ने मार्च में शेयर खरीदे थे उनका पैसा दोगुना से ज्यादा हो गया है. वेदांता के शेयरों ने मई 2024 में अपना 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर बनाया. अभी स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से लगभग 10% नीचे हो सकता है, लेकिन यह 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और से ऊपर कारोबार कर रहा है. 200 दिन की चलती औसत से ऊपर ट्रेड कर रहा है. वेदांता का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.78 लाख करोड़ रुपये है.

Also read…

उर्फी जावेद की ‘फॉलो कर लो यार’ सीरीज ने सेलेब दुनिया को किया बेनकाब

सानिया मिर्जा के EX हस्बैंड शोएब मलिक अपनी तीसरी वाइफ के साथ पहुंचे स्विट्जरलैंड, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

Tags

inkhabarmultibaggertoday inkhabar hindi newsVedantaVedanta share priceVedanta share price targetVedanta share price targetsVedanta share price todayVedanta stock
विज्ञापन