नई दिल्ली. भारतीय रेलवे सेमी हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को निजी हाथों में देने जा रहा है. दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को निजी ऑपरेटर चलाएंगे. यह देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसका संचालन निजी ऑपरेटर करेंगे. अब तक देश की सभी तरह की ट्रेनों का संचालन सरकार यानी कि भारतीय रेलवे के द्वारा ही किया जाता था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रेलवे 100 दिन के एजेंडा के तहत अपनी दो ट्रेनों का संचालन प्राइवेट सेक्टर में देने जा रहा है. दूसरी तरफ रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी यूनियन प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
तेजस एक्सप्रेस का एलान साल 2016 के बजट में किया गया था. जिसके बाद हाल ही में आए नए रेलवे टाइमटेबल में दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस की घोषणा की गई. जल्द ही इसका संचालन शुरू की उम्मीद है. यह ट्रेन फिलहाल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर पार्क है.
दिल्ली आनंद विहार-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस का संचालन अब प्राइवेट सेक्टर को दिया जा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा इसके लिए बोली लगाएगी, जिसके बाद निजी ऑपरेटर का चयन किया जाएगा. हालांकि इसका रखरखाव और पार्किंग का जिम्मा आईआरसीटीसी के पास ही होगा, इसके लिए रेलवे निजी ऑपरेटर से निर्धारित शुल्क लेगा.
लखनऊ और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को कब से इस ट्रेन के शुरू होने का इंतजार है. वर्तमान में इस रूट पर 53 ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जिसमें से एक शताब्दी भी शामिल है. दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी में सफर करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है और इस ट्रेन में दोनों शहर के बीच सफर सिर्फ 6.30 घंटे में पूरा हो जाता है.
इस रूट पर प्रीमियम ट्रेन की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस चलाने का एलान किया था. इस ट्रेन में शताब्दी की तरह ही एक्जीक्यूटिव और चेयर कार, दो तरह के डिब्बे लगे हैं. तेजस एक्सप्रेस की औसत स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर सीट पर एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी चार्जर, अटेंडर कॉल स्वीच जैसी फैसिलिटी दी गई है. साथ ही ट्रेन में एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा, चाय/कॉफी वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
तेजस एक्सप्रेस का किराया शताब्दी ट्रेन से 20 से 30 फीसदी तक ज्यादा होगा. देश की पहली तेजस एक्सप्रेस मुंबई के सीएसटी स्टेशन से गोवा के बीच चल रही है.
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…