TDS Statement Filing Last Date: टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स, टीडीएस स्टेटमेंट फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मई है. टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) स्टेटमेंट फाइलिंग की डेडलाइन सिर्फ तीन दिन दूर है. नियत तारीख के बाद टीडीएस विवरण दर्ज करने पर 1,00,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. साथ ही प्रति दिन 200 रुपये का शुल्क देना होगा. , जानिए कैसे भरें टीडीएस ऑनलाइन फॉर्म.
नई दिल्ली. वित्तीय वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही के लिए टीडीएस (कर में कटौती) के विवरण को ई-फाइल करने के लिए केवल तीन दिन बचे हैं. ये 31 मार्च को खत्म हो जाएगी. आयकर विभाग ने ट्विटर पर कहा कि, नियत तारीख 31 मई 2019 के बाद टीडीएस विवरण दाखिल करने पर प्रति दिन 200 रुपये तक का विलंब शुल्क और 1,00,000 रुपये का जुर्माने का भुगतान करना होगा. हालांकि, आयकर विभाग ने चक्रवात फनी के कारण ओडिशा में मूल्यांकनकर्ताओं के लिए ई-फाइलिंग के लिए नियत तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया है.
टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स, टीडीएस स्टेटमेंट फाइल करने से जुड़ी अहम बातें