टाटा का कमाल, 5 मिनट में 22,450 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

मुंबई: रतन टाटा की अगुवाई वाली टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी TCS के शेयर ने आज यानी सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन 5 मिनट में 22,450 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है। BSE पर कम्पनी का शेयर 4,384.95 रुपए के साथ 52 हप्तोंके रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। बजट के दिन से अब तक कम्पनी को इस दौरान करीब 34,500 करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ है।


कंपनी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर हैं

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। बाजार खुलने के 5 मिनट बाद ही कंपनी के शेयर 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, सुबह 9.20 बजे कंपनी के शेयरों ने 4,384.95 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छू लिया. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 1.44 फीसदी की तेजी रही. खास बात यह है कि बजट के दिन से कंपनी के शेयरों में 2.22 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. 22 जुलाई को कंपनी के शेयर रु. 4,289.61 पर थे। तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 95.34 की बढ़ोतरी देखी गई, जो 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू गया।

5 मिनट में कमाए 22,450 करोड़ रुपए


खास बात यह है कि कंपनी के शेयर महज 5 मिनट में ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. टीसीएस के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 2.55 करोड़ रुपये था। 15,64,063.05 करोड़ का देखा गया, जो आज 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद गिरकर रु. 15,86,513.28 करोड़। इसका मतलब है कि डेखने की कंपनी का मूल्यांकन रु। 22,450.23 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 22 जुलाई को कंपनी का वैल्यूएशन रु. जो अब तक 15,52,018.43 करोड़ रु. 34,494.85 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.

 

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई

              LIC ने निकाली 200 पदों पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में 144 नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बन रहा आत्महत्या से रोकने का ऐप, डीएसटी ने दी 5 करोड़ की मंजूरी

 

Tags

ratan tataTataTATA GroupTATA SHARESTCS
विज्ञापन