Tata Group Company: टाटा की इस कंपनी का अस्तित्व खत्म , विलय योजना को लेकर तय की गई तारीख

नई दिल्ली। आज सोमवार को टाटा स्टील (Tata Group Company) के शेयरों के कारोबार में 1.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 135.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गई हैं। हालांकि, इसमें कुछ गिरावट भी दर्ज की गई और यह शेयर बीएसई पर 1.20 प्रतिशत गिरकर 132.05 […]

Advertisement
Tata Group Company: टाटा की इस कंपनी का अस्तित्व खत्म , विलय योजना को लेकर तय की गई तारीख

Sachin Kumar

  • January 8, 2024 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। आज सोमवार को टाटा स्टील (Tata Group Company) के शेयरों के कारोबार में 1.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 135.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गई हैं। हालांकि, इसमें कुछ गिरावट भी दर्ज की गई और यह शेयर बीएसई पर 1.20 प्रतिशत गिरकर 132.05 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, टाटा स्टील ने विलय योजना को लेकर टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंजिया लि. (TCIL ) के शेयरधारकों को कंपनी का शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 जनवरी 2024 तय कर दिया है।

कंपनी ने दी सूचना

दरअसल, टाटा स्टील कंपनी (Tata Group Company) अपनी कई सब्सिडियरी यूनिट के विलय की योजना बना रही है। जिसमें TCIL को भी शामिल किया गया है। वहीं कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को सूचना देते हुए कहा कि निदेशक मंडल ने TCILके शेयरधारकों के शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 जनवरी 2024 तय कर दी है। शेयरधारक विलय योजना के अंतर्गत शेयर विनिमय अनुपात के अंतर्गत कंंपनी के पूर्ण रूप से चुकता शेयर पूंजी प्राप्त करने के हकदार होंगे।

बता दें कि टाटा स्टील, TCIL के उन शेयरधारकों को शेयर आवंटित करेगी, जिनके नाम रिकॉर्ड तारीख को रजिस्टर्ड होंगे। इस विलय योजना के अंतर्गत TCIL सदस्यों को 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक 10 शेयर के बदले एक रुपये फेस वैल्यू के 33 शेयर दिए जाएंगे।

जानें ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज कोटक इंस्टीस्यूशनल इक्विटीज इस शेयर को लेकर सावधानी दिखा रहा है। ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘खरीदें’ से घटाते हुए ‘कम’ कर दिया है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 145 रुपये पर ही रुका हुआ है। गौरतलब है कि यह शेयर पिछले साल मार्च में 101.65 रुपये के 52 वीक लो पर रहा था। वहीं 9 महीने में इस शेयर की कीमत 100-142 रुपये के रेंज में है। देखा जाए तो टाटा स्टील का मार्केट कैप 1,62,385.17 करोड़ा रुपये तक का है। ये शेयर पिछले एक साल में 50 प्रतिशत और पिछले छह महीने में 22 प्रतिशत तक चढ़ चुका

Advertisement