नई दिल्ली. Tata consultancy services : हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाला रतन टाटा का टाटा ग्रुप एक बार छा गया है, इस ग्रुप के हाथों एक और सफलता लगी है. दअसल, टाटा ग्रुप की आईटी सेक्टर में दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भारत का सबसे मूल्यवान (Most Valuable) भारतीय ब्रांड बन गया है इसने […]
नई दिल्ली. Tata consultancy services : हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाला रतन टाटा का टाटा ग्रुप एक बार छा गया है, इस ग्रुप के हाथों एक और सफलता लगी है. दअसल, टाटा ग्रुप की आईटी सेक्टर में दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भारत का सबसे मूल्यवान (Most Valuable) भारतीय ब्रांड बन गया है इसने एचडीएफसी को पछाड़ दिया है. मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी, कांतार (Kantar) ने बुधवार को Kantar BrandZ Top 75 Most Valuable Indian Brands 2022 की सूची जारी की, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ शीर्ष पर है.
Kantar BrandZ India रैंकिंग के मुताबिक टीसीएस (TCS) की ब्रांड वैल्यू 45,519 मिलियन डॉलर हो गई है, जिसने इस सॉफ्टवेयर दिग्गज को मोस्ट वैल्यूवल ब्रांद की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचा दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 2020 से 2022 के बीच 212 फीसदी बढ़ी है और इस बढ़ोतरी की वजह से कंपनी ने रैंकिंग में भारी छलांग लगाई है. ऐसा करते हुए रतन टाटा की कंपनी ने नंबर वन पर रहने वाली एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ दिया है. वहीं एशिया प्रशांत स्तर (Asia Pacific) पर टीसीएस, सैमसंग के बाद दूसरा सबसे ज्यादा मूल्यवान ब्रांड (valuable brand) बन गया है.
टीसीएस के टॉप पर पहुंचने के बाद HDFC Bank अब Kantar BrandZ India की लिस्ट में वैल्यू के हिसाब से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि TCS बिजनेस सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स सेवाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-6 भारतीय ब्रांड्स का नेतृत्व कर रहा है और यह अब शीर्ष 75 की रैंकिंग के कुल मूल्य का 24 फीसद हो गया है, बता दें ये ब्रांड घरेलू और वैश्विक कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई