भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार 25 सितंबर 2024 को एक बार फिर ऑलटाइम हाई को छू लिया।
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार 25 सितंबर 2024 को एक बार फिर ऑलटाइम हाई को छू लिया। बीएसई सेंसेक्स 85,247.42 और निफ्टी 26,032.80 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आज के कारोबारी सत्र में बाजार ने निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी की। सेंसेक्स ने 500 अंकों की और निफ्टी ने 161 अंकों की बढ़त हासिल की। अंत में, सेंसेक्स 256 अंकों की तेजी के साथ 85,170 और निफ्टी 64 अंकों की उछाल के साथ 26,004 पर बंद हुआ।
आज के ट्रेड में बैंकिंग, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रही। खास बात यह रही कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी रौनक नहीं दिखी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट आई। इंडिया VIX 8.22% गिरकर 12.28 पर बंद हुआ।
भले ही सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट के चलते शेयर बाजार के कुल मार्केट कैप में कमी आई। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 475.24 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले सत्र में 476.07 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह, आज के सत्र में मार्केट कैप में करीब 81,000 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई।
आज के कारोबार में पावर ग्रिड 3.91%, एक्सिस बैंक 2.18%, एनटीपीसी 1.94%, बजाज फिनसर्व 1.10%, बजाज फाइनेंस 0.91%, टाटा स्टील 0.65% और एचडीएफसी बैंक 0.59% की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, टेक महिंद्रा 2.21%, टाटा मोटर्स 1.39%, टाइटन 0.93%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.92%, एसबीआई 0.68% और अडानी पोर्ट्स 0.43% की गिरावट के साथ बंद हुए।
ये भी पढ़ें: त्योहारों के कारण सोने की कीमतों में उछाल, 76 हजार रुपये के पार, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
ये भी पढ़ें: DMRC को मिली ‘मेक इन इंडिया’ ड्राइवरलेस ट्रेन, जानें सफर के नए आयाम!