Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 21500 अंक की बढ़ोत्तरी

Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 21500 अंक की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: शेयर बाजार में सोमवार यानी आज दमदार खरीदारी दिखी है, और इससे बेंचमार्क इंडेक्स भी मजबूत हुए है. दरअसल इससे पहले बाजार के मुख्य इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद हरे निशान पर खुले है. बता दें कि बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में काफी मजबूत खरीदारी दिख रही है. […]

Advertisement
शेयर बाजार
  • January 29, 2024 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: शेयर बाजार में सोमवार यानी आज दमदार खरीदारी दिखी है, और इससे बेंचमार्क इंडेक्स भी मजबूत हुए है. दरअसल इससे पहले बाजार के मुख्य इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद हरे निशान पर खुले है. बता दें कि बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में काफी मजबूत खरीदारी दिख रही है. साथ ही ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते नज़र आये है, और इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन बीते गुरुवार को सेंसेक्स 359 अंक गिरकर 70,700 के स्तर पर कारोबार बंद हुए थे.

शेयर बाजार में उछाल

Share Market Opening: शेयर बाजार नए शिखर पर खुला,सेंसेक्स और निफ्टी में  देखी तेजी | BharatKhabar.Comबता दें कि बाजार के प्रमुख इंडेक्स सोमवार को अच्छे ग्लोबल संकेतों के दौरान हरे निशान पर खुले है. दरअसल आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 0.79% और 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 के स्तर से आगे है, जबकि निफ्टी 0.85% और 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 के लेवल पर कारोबार करते नज़र आया है. बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर लिस्ट जैसे- 5 पर्सेंट और 2.9 पर्सेंट चले गए, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट भी 2-3 फीसदी की वृद्धि के साथ खुले है. दरअसल दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड गिरावट के एक साथ खुले हैं.

आज 29 जनवरी के कारोबार में भारतीय बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ शुरू हुई है. बता दें कि सेंसेक्स 393.74 नंबर यानी 0.56 फीसदी की वृद्धि के साथ 71,093.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, और वहीं दूसरी ओर निफ्टी 80.50 नंबर यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 21474.40 के स्तर पर अच्छा कारोबार किया है.

Hong Kong: हांगकांग की कोर्ट ने चीन की रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रैंड को बंद करने का दिया आदेश, ये है पूरा मामला

Advertisement