तमिलनाडु के सैमसंग प्लांट में हड़ताल, कर्मचारियों ने किया काम बंद, सप्लाई पर खतरा

नई दिल्ली: सैमसंग इंडिया के तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में हड़ताल शुरू हो गई है। इस हड़ताल के चलते कंपनी का प्रोडक्शन रुक गया है। सैकड़ों कर्मचारियों ने प्लांट के बाहर टेंट लगाकर काम बंद कर दिया है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के ये कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन था और अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं निकला, तो कंपनी को सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

सैमसंग के दो बड़े प्लांट्स

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के भारत में दो प्रमुख प्लांट्स हैं। भारत, सैमसंग के लिए एक बड़ा बाजार है, और श्रीपेरुम्बुदुर में स्थित यह प्लांट, सैमसंग इंडिया के कुल रेवेन्यू का लगभग 30% योगदान देता है। इस प्लांट में करीब 1800 कर्मचारी काम करते हैं, जहां फ्रिज, वाशिंग मशीन और टीवी बनाए जाते हैं। सैमसंग का भारत में सालाना रेवेन्यू लगभग 12 अरब डॉलर है।

सोमवार से हड़ताल शुरू

यूनियन लीडर ई मुथुकुमार ने बताया कि हड़ताल सोमवार से शुरू हुई और मंगलवार को भी जारी रही। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें बेहतर वेतन, उचित काम के घंटे, और यूनियन की पहचान मिले। मुथुकुमार के अनुसार, हड़ताल की वजह से लगभग आधा प्रोडक्शन रुक गया है। सैमसंग इंडिया ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वे कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

दक्षिण कोरिया में भी हड़ताल

यह पहली बार नहीं है जब सैमसंग को हड़ताल का सामना करना पड़ा है। हाल ही में, जुलाई और अगस्त में, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की दक्षिण कोरिया यूनियन ने भी कई दिनों तक हड़ताल की थी। अब श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट के बाहर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का पोस्टर लगा दिया है। सैमसंग का दूसरा बड़ा प्लांट उत्तर प्रदेश के नोएडा में है, जहां स्मार्टफोन बनाए जाते हैं।

 

ये भी पढ़ें:केन्या कोर्ट का अडानी ग्रुप को बड़ा झटका: नैरोबी एयरपोर्ट डील पर लगाई रोक

ये भी पढ़ें:GST काउंसिल का बड़ा धमाका: नमकीन और कैंसर की दवाओं पर छूट, जानिए और क्या है राहत की खबर

Tags

hindi newsinkhabarSamsung ElectronicsSamsung IndiaSamsung PlantsSamsung StrikeSamsung WorkersSouth Korea Strike
विज्ञापन