Advertisement

शेयर बाजार : भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, गिरावट का दौर जारी

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, भारतीय बाजार के साथ – साथ दुनिया के बाज़ारो में भी बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है , अमेरिका के बाजार भी लाल निशान में बंद हुए थे वही एशियाई बाज़ारो का हाल भी यही है. लगातार गिरावट के […]

Advertisement
शेयर बाजार : भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, गिरावट का दौर जारी
  • September 28, 2022 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, भारतीय बाजार के साथ – साथ दुनिया के बाज़ारो में भी बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है , अमेरिका के बाजार भी लाल निशान में बंद हुए थे वही एशियाई बाज़ारो का हाल भी यही है. लगातार गिरावट के बाद जहां मंगलवार को भारतीय बाजार में एक गैप – अप ओपनिंग देखने को मिली थी लेकिन यह ओपनिंग एक अच्छी क्लोजिंग नहीं दे पाई निफ़्टी हो या सेंसेक्स दोनों इंडेक्स लाल निशान में ही भारी गिरावट के साथ बंद हुए , इस बिकवाली के कारण निवेशकों के कई करोड़ रूपये डूब चुके है।

भारतीय बाजार का हाल

आज बाजार एक गैप – डाउन के साथ खुले , कारोबार शुरू होने के बाद निफ़्टी में एक तेज़ गिरावट आयी लेकिन यह गिरावट कुछ ही मिनट के लिए थी निफ़्टी के 15 मिनट के चार्ट पर हैमर कैंडल देखने को मिली और यही से निफ़्टी में एक रिकवरी देखने को मिल रही है, खबर लिखे जाने तक निफ़्टी 17000 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स में भी 560 अंक कि गैप – डाउन ओपनिंग देखने को मिली लेकिन कारोबार शुरू होते ही 150 अंको कि तेज़ गिरावट हुई और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 56498 के पास पहुंच गया , लेकिन अभी खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में एक रिकवरी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स चार्ट पर कल का गैप फील करते हुए अभी 57074 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

बैंक निफ़्टी के दिग्गज शेयरों का हाल

बैंक निफ़्टी में भी बिकवाली जारी है , बैंक निफ़्टी में भी गैप – डाउन ओपनिंग देखने को मिली लेकिन कुछ बैंकिंग शेयर में खरीदारी आती हुई नजर आ रही है, आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में ट्रेड कर रहा है वही दिग्गज बैंक HDFC , एक्सिस बैंक में बिकवाली जारी है।

Advertisement