नई दिल्ली : आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा , कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज निफ़्टी हरे निशान में खुला बाजार खुलते ही निफ़्टी में लगभग 140 अंक की गैप – अप ओपनिंग देखने को मिली , और अपने महत्वपूर्ण रेसिस्टेन्स 17800 के अंक को तोड़ कर कारोबार करने में निफ़्टी सफल रहा है. अभी खबर लिखे जाने तक निफ़्टी दिन के उच्तम अस्तर 17880 पर कारोबार कर रहा है। वही सेंसेक्स कि बात करे तो लगभग 400 अंक कि गैप – अप ओपनिंग देखने को मिली और कारोबार शुरू होते ही बाजार में खरीदारी देखने को मिला जिसके वजह से सेंसेक्स ने अपने रेसिस्टेन्स ( रुकावट वाला अंक ) पॉइंट 59930 पर पहुंच गया लगभग 770 अंक कि तेज़ी अभी सेंसेक्स में देखने को मिल रही है उम्मीद है बाजार में खरीदारी जारी रहेगी।
बैंक निफ़्टी का क्या है हाल
निफ़्टी और सेंसेक्स कि तुलना में बैंक निफ़्टी पहले भी मजबूत नजर आ रहा था लेकिन बाजार से सपोर्ट नहीं मिलने के कारण बैंक निफ़्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन आज के कारोबार में बैंक निफ़्टी में भी गैप – ओपनिंग देखने को मिला और अभी खबर लिखे जाने तक बैंक निफ़्टी में 670 अंको की तेज़ी देखने को मिल रही है।
बाजार के दिग्गज शेयरों में आयी तेज़ी
बाजार के दिग्गज शेयर बजाज फाइनेंस में 2% की तेज़ी देखने को मिल रही वही रिलायन्स इण्डस्ट्रीज में 1% से ऊपर की तेज़ी जारी है , दिग्गज बैंकिंग शेयर एक्सिस बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक में लगभग 2% से ऊपर की तेज़ी जारी है HDFC बैंक में 1% से ऊपर की तेज़ी जारी है।
क्या हो सकती है बाजार की चाल
आज बाजार कहा बंद होते है यह बहुत निर्भर करेगा बाजार के अगले चाल के लिए।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…