नई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले 295 अंक की बढ़त के साथ 79771 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी जोरदार बढ़त के साथ 24308.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से वैश्विक बाजार में आई तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है.
सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को मजबूत शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 79,476.63 से 295 अंक ऊपर 79,771.82 पर खुला. वहीं, NSE Nifty 24,213.30 के स्तर की तुलना में बढ़त लेकर 24,308.75 के स्तर पर खुला. बाजार में इस तेजी का असर प्री-ओपनिंग सेशन में भी देखने को मिला. सुबह 9.15 बजे जब शेयर बाजार खुला तो BSE के 30 में से 22 लार्जकैप शेयरों में जोरदार बढ़त देखी गई. वहीं 8 शेयर ऐसे रहे जिनकी स्टार्टिंग लाल निशान पर हुई.
अमेरिका में होने वाले किसी भी हलचल का असर भारतीय बाजार पर भी दिखता है, चाहे वह चुनाव की बात हो या यूएस फेड के फैसले की। ऐसे में चुनाव नतीजे भी बाजार पर असर डाल सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज पहले से ही अनुमान लगा रहे थे कि अगर चुनाव नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत होती है तो भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. कुछ ऐसे ही संकेत चुनाव नतीजों के दौरान भी देखने को मिल रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई बढ़त के चलते शेयर बाजार ने भी मजबूत शुरुआत की है.
1. HCL Tech Share (2.24%)
2. Infy Share (2.03%)
3. Sun Pharma Share (1.62%)
4. Bajaj Finserv (1.28%)
5. Midcap कैटेगरी में शामिल Dixon Share (4.76%)
6. RVNL Share (3.59%)
7. IRCTC Share (3.44%)
8. Smallcap कैटेगरी में शामिल CCL Share (8.97%)
9. Kaynes Share (6.14%)
10. NwtWeb Share (5.08%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
आखिरी कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78,542 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान यह 79,523.13 के स्तर तक चढ़ा। हालांकि, जब बाजार बंद हुआ तो 694.39 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 79,476.63 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23,916.50 के स्तर पर खुलने के बाद अंत में 217.95 अंक की बढ़त के साथ 24,213.30 के स्तर पर बंद हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…