Inkhabar logo
Google News
ट्रंप की बढ़त को शेयर बाजार का सैल्यूट…सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई रेस , ये 10 शेयर बने रॉकेट

ट्रंप की बढ़त को शेयर बाजार का सैल्यूट…सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई रेस , ये 10 शेयर बने रॉकेट

नई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले 295 अंक की बढ़त के साथ 79771 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी जोरदार बढ़त के साथ 24308.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से वैश्विक बाजार में आई तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है.

ग्लोबल बाजार में तेजी से उछला मार्केट

सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को मजबूत शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 79,476.63 से 295 अंक ऊपर 79,771.82 पर खुला. वहीं, NSE Nifty 24,213.30 के स्तर की तुलना में बढ़त लेकर 24,308.75 के स्तर पर खुला. बाजार में इस तेजी का असर प्री-ओपनिंग सेशन में भी देखने को मिला. सुबह 9.15 बजे जब शेयर बाजार खुला तो BSE के 30 में से 22 लार्जकैप शेयरों में जोरदार बढ़त देखी गई. वहीं 8 शेयर ऐसे रहे जिनकी स्टार्टिंग लाल निशान पर हुई.

ट्रम्प को बढ़त मिलने से बाजार बमबम

अमेरिका में होने वाले किसी भी हलचल का असर भारतीय बाजार पर भी दिखता है, चाहे वह चुनाव की बात हो या यूएस फेड के फैसले की। ऐसे में चुनाव नतीजे भी बाजार पर असर डाल सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज पहले से ही अनुमान लगा रहे थे कि अगर चुनाव नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत होती है तो भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. कुछ ऐसे ही संकेत चुनाव नतीजों के दौरान भी देखने को मिल रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई बढ़त के चलते शेयर बाजार ने भी मजबूत शुरुआत की है.

इन शेयर में तेजी

1. HCL Tech Share (2.24%)
2. Infy Share (2.03%)
3. Sun Pharma Share (1.62%)
4. Bajaj Finserv (1.28%)
5. Midcap कैटेगरी में शामिल Dixon Share (4.76%)
6. RVNL Share (3.59%)
7. IRCTC Share (3.44%)
8. Smallcap कैटेगरी में शामिल CCL Share (8.97%)
9. Kaynes Share (6.14%)
10. NwtWeb Share (5.08%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

आखिरी कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78,542 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान यह 79,523.13 के स्तर तक चढ़ा। हालांकि, जब बाजार बंद हुआ तो 694.39 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 79,476.63 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23,916.50 के स्तर पर खुलने के बाद अंत में 217.95 अंक की बढ़त के साथ 24,213.30 के स्तर पर बंद हुआ।

 

Tags

Donald TrumpHCL Tech Shareinkhabarinkhabar HINDI NEWSinkhabar latest newsirctc shareNational Stock ExchangeSensexSensex Niftyshare market latest updateStock Market
विज्ञापन