नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत देखने को मिली है और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद शेयर बाजार दोगुने जोश के साथ खुला है. IT शेयरों की तेजी से शेयर बाजार को पूरा सपोर्ट मिला है और बैंकों में भी तेजी देखी जा रही है. मेटल और IT शेयरों के अच्छे प्रदर्शन से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. ऊपरी स्तर पर NSE निफ्टी 24,403.55 पर पहुंच गया है और निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में भारी तेजी देखी जा रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा BSE और NSE दोनों टॉप पर है.
एक दिन के ब्रेक के बाद आज BSE सेंसेक्स 648.97 अंक यानी 0.82% की बढ़त के साथ 79,754 पर खुला. NSE का निफ्टी 191.10 अंक यानी 0.79 % की बढ़त के साथ 24,334 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स का कारोबार 79,105 पर और निफ्टी 24,143 पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजार में कल की नैस्डैक क्लोजिंग और आज सुबह के फ्यूचर ट्रेडिंग के चार्ट पर नजर डालें तो आईटी शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है, जिसका फायदा घरेलू आईटी कंपनियों को हो रहा है.
सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयरों में तेजी है और शेयर बाजार में चौतरफा हरित वातावरण देखने को मिल रहा है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के हरे संकेत देखने को मिल रहे हैं और केवल FMCG सेक्टर में हल्की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर M&MM है और सेंसेक्स के टॉप गेनर में 5 में से 3 शेयर टाटा ग्रुप के हैं। टेक महिंद्रा, TCS और टाटा स्टील टॉप शेयरों में से हैं.
Also read…
आईपीएल में खत्म होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव ने तोड़ी चुप्पी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…