नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी “भारतीय जीवन बीमा निगम” (LIC) ने वित्त वर्ष 2025 में शेयर बाजार में 1.30 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ, सिद्धार्थ मोहंती ने 11 अगस्त को इस बारे में जानकारी दी है। बता दें, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में LIC ने शेयर बाजार में लगभग 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं पिछले वर्ष यह अप्रैल और जून के दौरान 23,300 करोड़ रुपये था। इस दौरान LIC के शेयरों में 0.70% की वृद्धि देखी गई और यह BSE पर 1133.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप 7.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
पहली तिमाही के दौरान LIC ने इक्विटी बाजारों में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो तिमाही के आधार पर 13.5% अधिक है। मोहंती ने बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले लगभग समान राशि निवेश करने की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2024 में LIC ने लगभग 1.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। वहीं जून 2024 के अंत तक, LIC का कई कंपनियों में निवेश का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख करोड़ रुपये था। 30 जून 2024 तक, LIC ने 282 कंपनियों में निवेश किया हुआ था। इसके साथ एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी बढ़कर 53,58,781 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16.22% की वृद्धि को दर्शाता है।
मार्च 2024 तक कुल निवेश में 7,30,662 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जो मार्च 2023 में 42,44,852 करोड़ रुपये से बढ़कर 49,75,514 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में कुल इक्विटी निवेश पोर्टफोलियो भी 8,39,662 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,39,740 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही 2024 में LIC ने 10% की वृद्धि के साथ 10,461 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। वहीं, कुल आय 2,10,910 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 1,88,749 करोड़ रुपये थी। इस दौरान टोटल प्रीमियम इनकम भी 16% बढ़कर 1,13,770 करोड़ रुपये हो गई।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए कब-कब नहीं होगा कारोबार
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…