Advertisement

शेयर बाजार : भारतीय शेयर बाजार में उछाल , निफ्टी 150 अंक चढ़ा

नई दिल्ली : भारतीय शेयर में बाजार में पिछले 7 दिनों से गिरावट का दौर जारी था. FII भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे है। लगातार कई दिनों से FII के बिकवाली के आंकड़े चौकाने वाले थे. आज भारतीय बाजार के शुरुआती कारोबार में यह गिरावट थमते हुए दिख रही है. आज खबर लिखे […]

Advertisement
शेयर बाजार : भारतीय शेयर बाजार में उछाल , निफ्टी 150 अंक चढ़ा
  • September 29, 2022 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय शेयर में बाजार में पिछले 7 दिनों से गिरावट का दौर जारी था. FII भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे है। लगातार कई दिनों से FII के बिकवाली के आंकड़े चौकाने वाले थे. आज भारतीय बाजार के शुरुआती कारोबार में यह गिरावट थमते हुए दिख रही है. आज खबर लिखे जाने तक निफ्टी हरे निशान में कारोबार हो रहा है। निफ्टी के दिग्गज शेयर अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में भी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी आज के कारोबार में 135 अंक की गैप अप ओपनिंग देखने को मिली , निफ्टी के कई दिग्गज शेयरों में खरीदारी आते हुए नजर आ रही है जो निफ्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है ।

सेंसेक्स खुला हरे निशान में

सेंसेक्स में 498 अंक की गैप अप ओपनिंग के साथ आज का कारोबार शुरू हुआ सेंसेक्स में गैप अप ओपनिंग के साथ खुलने के बाद अभी खबर लिखे जाने तक 500 अंको की तेजी के साथ कारोबार होता हुआ दिख रहा है . सेंसेक्स के दिग्गज शेयर एक्सिस बैंक , Dr Reddy laboratories में 2% के तेजी देखने को मिल रही है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर एशियन पेंट्स ( Asian Paints Ltd ) , टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( TCS ) में गिरावट देखने को मिल रही है । टीसीएस में एक उछाल के बाद ऊपरी स्तर पर बिकवाली देखने को मिली।

आईटी इंडेक्स में गिरावट

जहा निफ़्टी और सेंसेक्स में तेज़ी दिखाई दे रही है वही आईटी इंडेक्स में गिरवाट आयी है आईटी शेयरों में बिकवाली जारी है हलाकि आईटी इंडेक्स में 275 अंक की गैप – अप ओपनिंग हुई लेकिन यही ओपनिंग टिकने वाली नहीं थी और कारोबार शुरू होते ही तेज़ी से गिरावट आयी दिग्गज आईटी शेयर विप्रो , टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( TCS ) , इनफ़ोसिस में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है।

Advertisement