नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद क्लोजिंग थोड़ी नरम रही। बीएसई का सेंसेक्स 14.57 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,914.04 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 1.35 अंक की हल्की बढ़त के साथ 25,940.40 पर क्लोज हुआ। ये स्तर बताते हैं कि बाजार में अभी भी मजबूती बनी हुई है, और निवेशकों के लिए ये अच्छा दौर है।
दोपहर 3 बजे निफ्टी ने पहली बार 26,000 का आंकड़ा पार करते हुए 26,011.55 का रिकॉर्ड लेवल छू लिया। ये उपलब्धि निफ्टी ने महज 37 ट्रेडिंग सेशन में हासिल की है, जिससे ये 25,000 से 26,000 तक पहुंचा। इस दौरान सेंसेक्स ने भी 85,163.23 का नया ऊंचाई छूते हुए ऑलटाइम हाई बना लिया।
बैंक निफ्टी ने भी 54,247.70 का नया लाइफटाइम हाई दर्ज किया, जिससे शेयर बाजार में और तेजी आई। इस रिकॉर्ड लेवल ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया है, खासकर बैंकिंग सेक्टर में।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल देखा गया, जबकि 16 शेयरों में गिरावट रही। इससे बाजार में संतुलन बना रहा।
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.01 लाख करोड़ रुपये पर बना हुआ है, जो कल के 476.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा अलग नहीं है।
एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर में आज 12% की जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी को भारत में एक नई कैंसर की दवा लॉन्च करने की मंजूरी मिलने के बाद, इसके शेयरों में 7506 रुपये का स्तर छूते हुए 11.23% का उछाल देखा गया।
चीन में RRR घटने की खबर के बाद भारत के मेटल शेयरों में तेजी आई। टाटा स्टील, एनएमडीसी, और हिंडाल्को जैसे प्रमुख मेटल शेयरों में बढ़त के साथ मेटल इंडेक्स ने दमदार क्लोजिंग दर्ज की।
ये भी पढ़ें: शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 85 हजार के पार
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में बड़ी राहत, स्पाइसजेट के कर्मचारियों को अगले महीने मिलेंगे सभी बकाए
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…
काशी के जिस घर में मंदिर मिला है, उसमें रहने वाले शहाबुद्दीन ने बताया कि…
गिरिराज सिंह ने कहा कि 1947 के बाद कांग्रेस और उसके साथी दलों ने कभी…