नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। नए साल में शनिवार को भी स्टॉक मार्केट(Stock Market 2024) में ट्रेडिंग होगी। वैसे तो आमतौर पर शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है लेकिन इस साल 2024 के जनवरी महीने से ही शनिवार के दिन बाजार में ट्रेडिंग होने वाली है। दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच करने के लिए 2 विशेष लाइव सेशन का आयोजन किया गया है। यह लाइव सेशन 20 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस दिन शनिवार है और इसका पहला सेशन सुबह 9:15 बजे से सुबह 10 बजे चलेगा। जिसके बाद दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर दोपहर में 12:30 बजे समाप्त होगा।
नए साल 2024 में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक(Stock Market 2024) एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा। जिसका मकसद विषम परिस्थितियों में बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग को जारी रखना है। इससे किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या अन्य विषम परिस्थितियों में ट्रेडिंग डिजास्टर रिकववरी साइट पर की जा सकेगी। साथ ही इससे मार्केट और निवेशकों में भी स्थिरता बनी रहेगी।
बता दें कि एनएसई से इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। इसमें ट्रेडिंग सेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। सर्कुलर के मुताबिक, सुबह 9- 9 बजकर 8 मिनट तक प्री ओपन सेशन चलेगा। इसके बाद सामान्य बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा और 10 बजे बंद होगा। इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी। जबकि दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन डीआर साइट पर सुबह 11 बजकर 15 मिनट से सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा। वहीं सामान्य बाजार सुबह 11:30 मिनट पर खुलेगा। यह दोपहर 12:30 मिनट पर बंद होगा। जिसके बाद प्री क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 -12:50 बजे तक चलेगा।
बता दें कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास को भारत ने साल 2020…
साल 2024 परीक्षा के लिए सही घड़ी नहीं रही। इस साल बहुत से मामले ऐसे…
पंजाब के बठिंडा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गजक बनाने का काम चल…
भारत के पूर्व डिप्लोमैट राजीव डोगरा ने दावा किया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली…
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. जहां एक वकील अपने ही मुवक्किल की गली…
अक्षर पटेल ने अपने बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, "वह अभी भी…