Inkhabar logo
Google News
चांदी 1 लाख रुपये के पार, सोने की कीमत भी कम नहीं, आभूषण और सिक्के खरीदना हुआ महंगा

चांदी 1 लाख रुपये के पार, सोने की कीमत भी कम नहीं, आभूषण और सिक्के खरीदना हुआ महंगा

नई दिल्ली: सोना और चांदी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और कभी सोना तो कभी चांदी ग्राहकों की क्रय शक्ति (purchasing power) की परीक्षा ले रही है. कल सोना और चांदी मिलकर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए और चांदी 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई है.

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

चांदी की कीमत 1500 रुपये के उछाल के साथ 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई. चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और 1500 रुपये की उछाल के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को सिल्वर का रेट 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और चांदी 1,500 रुपये बढ़कर 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी. शुक्रवार को चांदी का भाव 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 99.5% प्योर गोल्ड 350 रुपये बढ़कर 80,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्ड 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह जानकारी ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने दी है.

चांदी की कीमतें क्यों बढ़ीं?

चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण बढ़ती औद्योगिक मांग है। इसके अलावा ज्वैलरी और सिल्वरवेयर सेगमेंट में खरीदारी बढ़ने से भी ग्रोथ देखने को मिली है. सर्राफा व्यापारियों ने सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण त्योहारी और शादी के मौसम के दौरान बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स द्वारा की गई खरीदारी में बढ़ोतरी को बताया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 208 रुपये बढ़कर 78,247 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 882 रुपये या 0.91 फीसदी उछलकर 98,330 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

Also read…

नवंबर महीने में कुल 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें कब-कब रहेगी छुट्टियां

 

Tags

"bulliongoldgold coinGold priceGold-Silver priceinkhabarinkhabar latest newsMulti Commodity Exchangesilversilver cointoday inkhabar hindi news
विज्ञापन