नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर आज 20 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण लक्ष्य को पार करने वाली पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बन गई है. साथ ही इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 1.89 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,957.80 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 2 सप्ताह में ही बाजार पूंजीकरण 1,000 करोड़ रुपये बढ़ गया है, और 29 जनवरी को ये 19 अरब रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, और इस साल अब तक भारत के सबसे मूल्यवान स्टॉक की कीमत लगभग 14 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
बता दें कि रिलायंस के मार्केट कैप में हुई हाल में बढ़ोत्तरी से मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति सिर्फ 2024 में ही 12.5 अरब डॉलर बढ़कर 109 अरब डॉलर भी हो गई है. दरअसल ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक वो सबसे अमीर भारतीय हैं. साथ ही दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. दरअसल मुंबई स्थित रिलायंस समूह तेल-से-दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करता है और बाजार में इसकी अपनी एक अलग ही पैठ है.
हालांकि आरआईएल ने अगस्त 2005 में 1 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल किया और नवंबर 2019 में ये 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन अब 20 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ ही आरआईएल भारत में सबसे मूल्यवान कंपनी भी बन गई है, और जो टीसीएस (15 लाख करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (10.5 लाख करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (7 लाख करोड़ रुपये), और इंफोसिस (7 लाख करोड़ रुपये) जैसी कई अन्य कंपनियों से काफी आगे है.
दिसंबर 3 महीने के लिए आरआईएल के वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रहे है, और रखरखाव गतिविधियों के कारण कंपनी का O2C EBITDA तिमाही के आधार पर 14% कम होकर 140.6 बिलियन तक गिर गया है. बता दें कि जियो का EBITDA तिमाही आधार 1.4% बढ़कर 142.6 बिलियन रुपये हो गया है और रिटेल का EBITDA तिमाही के आधार पर 8% बढ़कर 62.7 बिलियन रुपये हो गया है.
Sensex Opening Bell: शेयर बाज़ारों में हुई वृद्धि, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 21600 के पार
यूनुस ने सोमवार 16 दिसंबर को कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल के…
एक महिला अपने ही घर में अपने पति के पीठ पीछे अपने प्रेमी के साथ…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक…
सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग…
शादी के समारोह के दौरान लड़की के मन में ढेरों ख्वाहिशें और भावनाएं उमड़ती हैं।…
अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल को मंगलवार को भी यूपी विधानसभा में बोलने…