Advertisement

Share market : शुरुआती मजबूती के बाद लुढ़के Nifty और Sensex

आज शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही निफ़्टी ने दिखाई लगभग 100 अंको की तेज़ी वही सेंसेक्स में लगभग 330 अंको की तेज़ी देखने को मिली शुरुआती तेज़ी टिकने में कामयाब नहीं रही और अगले ही 20 मिनट के अंदर गिरावट का दौर फिर जारी हो गया […]

Advertisement
Sensex-Nifty
  • September 15, 2022 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

आज शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही निफ़्टी ने दिखाई लगभग 100 अंको की तेज़ी वही सेंसेक्स में लगभग 330 अंको की तेज़ी देखने को मिली शुरुआती तेज़ी टिकने में कामयाब नहीं रही और अगले ही 20 मिनट के अंदर गिरावट का दौर फिर जारी हो गया और गैप-अप ओपनिंग के दौरान चार्ट पर जो बाजार ने गैप बनाया था उसको भरता हुआ निफ़्टी और सेंसेक्स निचले अस्तर पर पहुंच गए और यह गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही निफ़्टी ने जहा 18000 के लेवल को तोड़ा वही सेंसेक्स में 60000 का महत्त्वपूर्ण लेवल टूटते हुए दिख रहा।

दिग्गज बैंकिंग शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली

आज के बाजार में कारोबार की शुरुवात होते ही बैंक निफ़्टी में लगभग 176 अंक की गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली इसके बाद ट्रेडर्स के द्वारा ये कयास लगाए जा रहे थे की बैंकिंग शेयर्स आज लीड कर सकते है एक गैप – अप ओपनिंग के बाद शुरुवाती 15 मिनट के कारोबार में ही लगभग 300 अंको की तेज़ी देखने को मिली लेकिन यह तेज़ी भी टिक न सकी और अगले मिनट के कारोबार में ही बैंक निफ़्टी में भी धड़ाम से गिरावट देखने को मिली और कुछ ही समय के कारोबार में 400 अंको की गिरावट देखने को मिली, वही दिग्गज बैंकिंग शेयर एक्सिस बैंक , HDFC बैंक में भी गिरावट देखने को मिल रही लेकिन आईसीआईसीआई बैंक गिरते बाजार में भी मजबूत दिख रहा है, जहा बैंक निफ़्टी में गिरावट देखने को मिल रहा वही आईसीआईसीआई बैंक में ओपनिंग होते ही तेज़ी देखने को मिली बाजार के गिरवाट में आईसीआईसीआई बैंक अपनी तेज़ी को होल्ड करने की कोशिश कर रहा है।
सरकारी बैंक शेयर में भी उतार चढ़ाव का दौर जारी हैं , अब यह देखना दिलचस्प होगा की बाजार कहा बंद होता है।

 

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

 

Advertisement