नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके में एक छात्र उस समय हैरान रह गया जब उसके बैंक खाते में अचानक 87.65 करोड़ रुपये आ गए. इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है. पैसे मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
चंदनपट्टी गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम के पुत्र सैफ अली ने केंद्र कर्मचारी से अपने खाते से 500 रुपये निकालने को कहा. इस दौरान केंद्र कर्मचारी ने बताया कि उसके खाते में 87 करोड़ 65 लाख 43 हजार 210 रुपये आएं हैं. ये लड़का सातवीं क्लास में पढ़ता है. जब उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया तो सभी हैरान हो उठे यह खबर पूरे गांव में फैल गई. लेकिन कुछ ही देर में खाते से सारे पैसे गायब हो गए और अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया.
सैफ के मुताबिक उनके खाते में करीब 500 रुपये का बैलेंस था. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो इसकी शिकायत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से की गई. इन सबके बीच करीब पांच घंटे बीत गए. बैंक ने जांच की तो 87.65 करोड़ रुपये की रकम वापस आ गई थी. बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह साइबर ठगी का मामला लग रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है, अब यह पता लगाया जा रहा है कि छात्र के खाते में यह ट्रांजैक्शन किस खाते से हुआ है. बिहार पुलिस के साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच में जुट गए हैं. इतनी बड़ी रकम के लेनदेन से राज्य की जांच एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. बैंक के अन्य खातों की भी जांच की जा रही है.
Also read…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…