Sensex On Budget 2020: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2020 पेश कर दिया है.बजट में टैक्स, शिक्षा, स्वास्थ, किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं. लेकिन शेयर बाजार में कुछ खासा उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है. दोपहर 1:32 बजे सेंसेक्स 571.19 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के बाद 40,151.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 207.20 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के बाद 11,754.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बता दें कि शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. मालूम हो कि आमतौर पर शनिवार के दिन शेयर बाजार बंद रहता है. लेकिन यह दूसरी बार है जब शेयर बाजार बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद खुला है. शेयर बाजार को बजट 2020 से काफी उम्मीदे हैं. निवेशकों को सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन्स टैक्स को लेकर काफी बदलाव की उम्मीद है.
इसके साथ ही कई ट्रेड एक्सपर्ट को उम्मीद है कि केंद्र सरकार एलटीसीजी पर लगने वाले टैक्स को खत्म कर सकती है या फिर लॉन्ग टर्म की परिभाषा में बदलाव कर सकती है. इसके अलावा विशेषज्ञ डिविडेंट ड्रिस्ट्रिब्यूशन टैक्स (DDT) में बदलाव की उम्मीद कर रहे है. उनका मानना है कि ऐसा करने से कंपनियों को फायदा होगा और कारोबार बढ़ेगा. पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती और टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद भी इस बजट से की जा रही है. अगर सरकार ऐसा करती है तो शेयर बाजार में तेजी आने की पूरी उम्मीद है.
शेयर बाजार में शुरुआती करोबार पर नजर डालें तो सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 38.18 अंक नीचे 40,685.31 अंक पर ट्रेड करता देखा गया और निफ्टी 20.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,941.25 अंक पर दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें हिंदुस्तान यूनिलिवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, मारुति और रिलायंस प्रमुख हैं. वहीं टेक मंहिद्रा, पावरग्रिड और एनटीपीसी गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे हैं.
Indian Navy INET Admit Card 2020: इंडियन नेवी आईएनईटी एडमिट कार्ड 2020 जारी, joinindiannavy.gov.in
UPTET Final Answer Key 2019: यूपीटीईटी 2019 फाइनल आंसर की आज होगी जारी, updeled.gov.in
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…