नई दिल्ली: सोमवार, 26 अगस्त 2024 के कारोबारी सत्र में पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) के शेयर में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली। खबर के बाद कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को सेबी (SEBI) से नोटिस मिला है, स्टॉक 9% गिरकर 505.55 रुपये तक जा पहुंचा।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने विजय शेखर शर्मा और बोर्ड के उन सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो नवंबर 2021 में पेटीएम के आईपीओ लॉन्च में शामिल थे। ये नोटिस तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और प्रमोटर से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जारी किया गया है।
इस जांच का आधार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिले इनपुट्स हैं। जांच का मुख्य बिंदु यह है कि आईपीओ के दस्तावेज दाखिल करते समय विजय शेखर शर्मा को कंपनी का एम्पलॉय माना जाए या प्रमोटर। दरअसल, शर्मा के पास कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल था, जिससे प्रमोटर क्लासिफिकेशन का सवाल खड़ा हुआ।
सेबी के नियमों के अनुसार, लिस्टिंग के बाद प्रमोटर को एम्पलॉय स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) नहीं मिल सकते। लेकिन विजय शेखर शर्मा को आईपीओ के बाद भी ESOPs मिले, जो नियमों का उल्लंघन है।
इस खबर के बाद पेटीएम का स्टॉक अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 554.85 रुपये से 8.88% गिरकर 505.55 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, फिलहाल यह शेयर 526.60 रुपये पर, 5.09% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
साल 2024 में विजय शेखर शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पहले पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई हुई और अब सेबी का यह नोटिस उनके लिए एक और झटका है।
ये भी पढ़ें: शरीर पर टैटू है तो सरकारी नौकरी पाना हो सकता है मुश्किल, जानिए नियम
ये भी पढ़ें: क्या बैंकों के पास लोन बांटने के पैसे खत्म हो रहे हैं, SBI चेयरमैन ने दिया जवाब
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…