Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • सेबी ने विजय शेखर शर्मा को भेजा नोटिस, धड़ाम से गिरा पेटीएम का स्टॉक

सेबी ने विजय शेखर शर्मा को भेजा नोटिस, धड़ाम से गिरा पेटीएम का स्टॉक

सोमवार, 26 अगस्त 2024 के कारोबारी सत्र में पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd)

Advertisement
SEBI Vijay Shekhar Sharma
  • August 26, 2024 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोमवार, 26 अगस्त 2024 के कारोबारी सत्र में पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) के शेयर में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली। खबर के बाद कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को सेबी (SEBI) से नोटिस मिला है, स्टॉक 9% गिरकर 505.55 रुपये तक जा पहुंचा।

सेबी ने क्यों भेजा नोटिस

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने विजय शेखर शर्मा और बोर्ड के उन सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो नवंबर 2021 में पेटीएम के आईपीओ लॉन्च में शामिल थे। ये नोटिस तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और प्रमोटर से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जारी किया गया है।

क्या है जांच का मामला

इस जांच का आधार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिले इनपुट्स हैं। जांच का मुख्य बिंदु यह है कि आईपीओ के दस्तावेज दाखिल करते समय विजय शेखर शर्मा को कंपनी का एम्पलॉय माना जाए या प्रमोटर। दरअसल, शर्मा के पास कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल था, जिससे प्रमोटर क्लासिफिकेशन का सवाल खड़ा हुआ।

सेबी के नियम और ESOPs का मुद्दा

सेबी के नियमों के अनुसार, लिस्टिंग के बाद प्रमोटर को एम्पलॉय स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) नहीं मिल सकते। लेकिन विजय शेखर शर्मा को आईपीओ के बाद भी ESOPs मिले, जो नियमों का उल्लंघन है।

स्टॉक में गिरावट का असर

इस खबर के बाद पेटीएम का स्टॉक अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 554.85 रुपये से 8.88% गिरकर 505.55 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, फिलहाल यह शेयर 526.60 रुपये पर, 5.09% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

विजय शेखर शर्मा के लिए मुश्किल भरा साल

साल 2024 में विजय शेखर शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पहले पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई हुई और अब सेबी का यह नोटिस उनके लिए एक और झटका है।

 

ये भी पढ़ें: शरीर पर टैटू है तो सरकारी नौकरी पाना हो सकता है मुश्किल, जानिए नियम

ये भी पढ़ें: क्या बैंकों के पास लोन बांटने के पैसे खत्म हो रहे हैं, SBI चेयरमैन ने दिया जवाब

Advertisement