September 17, 2024
  • होम
  • भारत में हजारों मजदूरों की तलाश: इजरायल में हर महीने लाखों कमाने का सुनहरा अवसर!

भारत में हजारों मजदूरों की तलाश: इजरायल में हर महीने लाखों कमाने का सुनहरा अवसर!

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 11, 2024, 4:45 pm IST

नई दिल्ली: कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। इजरायल ने भारत से 10 हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और 5 हजार केयरगिवर्स की मांग की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल इन कामगारों को हर महीने 1.92 लाख रुपये तक की सैलरी ऑफर कर रहा है।

सैलरी और काम का विवरण

रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के हवाले से कहा गया है कि इजरायल में काम करने वाले कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को हर महीने 1.92 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा, हेल्थ वर्कर्स के लिए भी आकर्षक वेतन पैकेज की पेशकश की जा रही है।

इजरायल को कामगारों की जरूरत 

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के साथ शुरू हुए संघर्ष के बाद से इजरायल की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। युद्ध के कारण इजरायल ने 1 लाख से ज्यादा फिलीस्तीनी कामगारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे इजरायल को विभिन्न सेक्टरों में कामकाजी लोगों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

चयन प्रक्रिया पर सवाल

हालांकि, इजरायल में काम की बायलैटरल जॉब स्कीम पर कुछ सवाल उठ रहे हैं। पहले भी इस स्कीम के तहत कई लोग इजरायल गए थे, लेकिन उनमें से कुछ को कंस्ट्रक्शन या फैक्ट्री में काम के लायक नहीं पाया गया। इसके परिणामस्वरूप उन्हें अन्य कामों में लगाया गया और कई लोग वापस लौट आए। इसने चयन प्रक्रिया पर संदेह उठाया है।

भारत आ रही इजरायल की टीम

एनसीडीसी के अनुसार, इजरायल से Population, Immigration, and Border Authority (PIBA) की एक टीम अगले सप्ताह भारत आ रही है। यह टीम कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के कौशल का परीक्षण करेगी, जिसमें फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, प्लास्टरिंग और सेरेमिक टाइलिंग जैसे काम शामिल हैं। जो उम्मीदवार योग्य पाए जाएंगे, उन्हें इजरायल में काम के लिए चुना जाएगा। कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए यह रिक्रूटमेंट राउंड महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:कैशबैक के नाम पर ‘टॉकचार्ज’ ने मोबाइल ऐप से लोगों को 5,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया

ये भी पढ़ें:6 साल से हिंदू बनकर मंदिर में रह रहा था सनव्वर हुसैन, इस गलती से खुल गई सारी पोल!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन