SBI Loan Against FD Fixed Deposit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर आसानी से उठाएं ऑनलाइन लोन, जानिए पूरी जानकारी

SBI Loan Against FD Fixed Deposit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर लोन लेने की सुविधा देता है. यदि आपने एसबीआई में एफडी या स्पेशल एफडी अकाउंट में निवेश कर रखा है तो आप आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कर्ज ले सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई बैंक शाखा में जाकर भी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर लोन लिया जा सकता है. आइए जानते हैं कि एसबीआई एफडी लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, ब्याज दर कितनी है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी.

Advertisement
SBI Loan Against FD Fixed Deposit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर आसानी से उठाएं ऑनलाइन लोन, जानिए पूरी जानकारी

Aanchal Pandey

  • July 27, 2019 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी अकाउंट पर लोन लेने की सुविधा देता है. एसबीआई में यदि आपने फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Fixed Deposit) या स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Special Fixed Deposit) अकाउंट में निवेश कर रखा है तो आप भी बैंक से एक निश्चित राशि का कर्ज ले सकते हैं. एसबीआई में व्यक्तिगत एफडी अकाउंट पर लोन लेने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर या फिर एसबीआई की नेटबैंकिंग एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. वहीं जॉइंट फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर लोन लेने के लिए आपको एसबीआई बैंक शाखा में जाना होगा. आइए जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी अकाउंट पर लोन उठाने की प्रक्रिया क्या है और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर कितनी राशि का कर्ज ले सकते हैं.

SBI Loan Amount Against FD: एसबीआई एफडी अकाउंट पर कितना लोन मिलता है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ऑनलाइन 25,000 रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का लोन उठा सकते हैं. हालांकि एसबीआई ब्रांच से लोन लेने पर कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

एसबीआई के नियमों के मुताबिक ग्राहक अपने स्पेशल एफडी अकाउंट में जमा की गई राशि का अधिकतम 90 प्रतिशत लोन ले सकते हैं. वहीं सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर अधिकतम 75 प्रतिशत राशि का कर्ज ले सकते हैं. यह नियम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए लोन लेने पर लागू होते हैं. एसबीआई बैंक शाखा में जाकर ग्राहक सभी एफडी अकाउंट पर 90 प्रतिशत तक का लोन ले सकते हैं.

Interest Rate on SBI Loan Against FD: एसबीआई एफडी लोन पर ब्याज दर और शुल्क कितना है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी लोन पर ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर से एक प्रतिशत ज्यादा होगा. इसके अलावा बैंक एफडी लोन पर कोई अन्य शुल्क नहीं लगाता है.

How to take SBI Loan against FD: एसबीआई में एफडी लोन कैसे लें?
ऑनलाइन एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर लोन लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.onlinesbi.com को ओपन करें. अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करें. इसके बाद ई-फिक्स्ड डिपॉजिट के टैब में Overdraft Against FD के लिंक पर जाएं. इसके अलावा आप एसबीआई शाखा में जाकर भी एफडी पर लोन उठा सकते हैं.

Post Office Recurring Deposit RD Rules: पोस्ट ऑफिस में आवर्ती जमा आरडी खाता कैसे खोलें, लेट पेमेंट शुल्क और मैच्योरिटी से पहले निकासी से जु़ड़ी जानकारी

GST Council Recommendation For Electric Vehicle: जीएसटी काउंसिल ने की इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी, इलेक्ट्रिक चार्जर पर जीएसटी 18 से घटाकर 5 फीसदी करने की सिफारिश

Tags

Advertisement