नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने लोन पर ब्याज दर में कटौती की है. एसबीआई ने बुधवार को लोन पर लागू ब्याज दर में 15 बेसिस पॉइंट की कमी है. एसबीआई कर्ज पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती के बाद होम लोन सस्ते हो जाएंगे. एसबीआआई की लोन पर लगने वाली नई ब्याज दर 10 अगस्त से लागू होगी. इसके बाद एसबीआई का एमसीएलआर 8.40 प्रतिशत से घटकर 8.25 प्रतिशत हो जाएगा.
एसबीआई ने इस वित्त वर्ष में लगातार चौथी बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती की है. भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रैल से लेकर अब तक 35 बेसिस पॉइंट यानी 0.35 प्रतिशत की कमी की है. एसबीआई होम लोन की ब्याज दर पर अपने एमसीएलआर पर 10 बेसिस पॉइंट का मार्जिन रखता है. इस प्रकार नई दर लागू होने के बाद एसबीआई की होम लोन रेट 8.35 फीसदी हो जाएगी.
एसबीआई ने कर्ज पर ब्याज दर में कटौती का फैसला आरबीआई की रेपो रेट में कटौती के एलान के बाद लिया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को नीतिगत दरों में 35 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. जिसमें रेपो रेट को 5.75 प्रतिशत से घटाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया गया है.
साथ ही आरबीआई ने रिवर्स रेपो दर को भी 5.50 प्रतिशत से घटाकर 5.15 प्रतिशत किया है. इसके अलावा बैंक रेट को भी 35 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.65 फीसदी कर दिया है. एसबीआई के अलावा एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. नई दर के बाद एचडीएफसी का एमसीएलआर 8.60 फीसदी हो गया है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…